
कटनी। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज महिला मोर्चा कटनी ने नन्दनन्दन कृष्ण गोपाल को छप्पन भोग खिला कर छठी बधाई उत्सव मनाया प्रदेश की वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुश्री मीरा भार्गव के मुख्यआतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने सर्वप्रथम कृष्ण गोपाल की पूजा अर्चना करके झूला झुलाया फिर छप्पन भोग माखन मिश्री के साथ ही छप्पन भोग खिलाए । फिर एक से एक बढ़कर एक बधाई कृष्ण भजन वन्दना बधाई गीतों पर जम कर नृत्य किया ।माखन मिश्री
दूध मलाई मालपुआ छेना गुझिया लड्डू बर्फी का सबने
कान्हा जी के साथ साथ प्रसाद पाया श्री प्रेमवाटिका भार्गव गार्डन में जम कर आनन्द वर्षा हुई ।
इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मनीषा पांडे मीरा भार्गव जी ने किया कार्यक्रम में को विशेष रूप से गरिमा प्रदान करने और भव्य बनाने में श्रीमती गायत्री त्रिवेदी , सुशीला शर्मा ,दीपा दुबे ममता गर्ग ,शशी दुबे , निशा तिवारी लक्ष्मी दीक्षित ,रिचा बाजपेई ,आरती चौबे ,साधना मिश्रा शोभना शुक्ला ,मौसमी मिश्रा ,शोभा दुबे ,शोभना खम्परिया ,शांति शर्मा ,कामिनी ,दिव्या तिवारी,दीपमाला पांडेय मंजू दुबे एवं महिला मंडल की अनेकों बहनों का रहा बेहतरीन प्रस्तुति के लिये प्रथम पुरस्कार मनीषा पांडेय दीपा दुबे सुशीला शर्मा शोभा दुबे जी को मिला स्वल्पाहार के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ ।