आउटसोर्स कर्मचारी द्वारा काउंटर से रुपये चोरी करने का मामला, मचा हड़कंप

chori

खंडवा। आउटसोर्स कर्मचारी द्वारा काउंटर से रुपये चोरी करने का मामला सामने आया है। बैंक स्टाफ की प्राथमिक जांच में हुई पुष्टि के बाद मैनेजर ने आउटसोर्स कर्मचारी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल आरोपित कर्मचारी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

मामला किल्लोद थाना क्षेत्र के मप्र ग्रामीण बैंक का है। बैंक के शाखा मैनेजर विनोद कुमार अखंडे के अनुसार घटना 12 सितंबर की है। अखंडे ने बताया कि मुझे बैंक से कैशियर का फोन आया कि काउंटर में रखे 23 हजार 500 रुपये कम है। इस पर हमने बैंक के फुटेज देख और प्राथमिक जांच की।

अपने स्तर से जांच करने के बाद शुक्रवार शाम को किल्लोद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। अखंडे ने बताया कि घटना के बाद लोकेश बैंक भी नहीं आया है। इससे उस पर शंका गहरा गई।

किल्लोद थाने के जांच अधिकारी बुधिया साधौ का कहना है कि मैनेजर की रिपोर्ट पर आउटसोर्स कर्मचारी के विरुद्ध चोरी की धाराओं में केस दर्ज की। मामला विवेचना में लिया है, आरोपित भागकर कहां जाएगा, जल्द ही उसे हिरासत में लेंगे।

इसे भी पढ़ें-  Ladli Behna Yojana तीसरे चरण को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई इस दिन चालू होगा तीसरा चरण

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक खोजी पत्रकारिता