जिले में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान 5 जून से शुरू, कलेक्टर यादव ने दिए निर्देश
जिले में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान 5 जून से शुरू, कलेक्टर यादव ने दिए निर्देश

कटनी (03 जून)। जिले में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान 5 जून से शुरू, कलेक्टर यादव ने दिए निर्देश। शासन के निर्देशानुसार कटनी जिले में पौधारोपण के लिए एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान चलाया जाएगा। जिले में यह अभियान 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस से शुरू होगा ।
कलेक्टर श्री यादव ने सभी अधिकारियों को एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किये जाने वाले पौधारोपण की कार्ययोजना तैयार कर उस पर अमल करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के विद्यालयों में भी पौधा रोपण कराने के निर्देश दिये हैं।
स्कूलों में पौधा रोपण मुख्य रूप से स्कूल परिसर, सार्वजनिक स्थल और अमृत सरोवर के आस-पास कराने कहा गया है। साथ ही पौधा रोपण के बाद उनकी देखभाल और सुरक्षा की जिम्मेदारी भी तय करने के निर्देश दिये गए है।
इसके अलावा वन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास और जल संसाधन, कृषि, उद्यानिकी और नगरीय निकायों के अलावा ग्राम पंचायतों द्वारा भी एक पेड़ मां के नाम 2.0 महाभियान के तहत विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाने के निर्देश दिये गए हैं। कलेक्टर श्री यादव ने अधिकारियों को स्थानीय परिस्थिति के अनुरूप पौधा रोपण कराने के निर्देश दिये हैं । जिले में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान 5 जून से शुरू, कलेक्टर यादव ने दिए निर्देश