Latest

एक साथ बैठाकर ढीमरखेड़ा पुलिस ने कराई पति-पत्नी में सुलह, दोनोंं हुए एक साथ रहने राजी

कटनी(YASHBHARAT.COM)। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया के दिशा निर्देश तथा स्लीमनाबाद एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी ढीमरखेड़ा अभिषेक चौबे, सहायक उपनिरीक्षक विजेंद्र तिवारी व महिला आरक्षक शालिनी राजपूत ने काउंसलिंग कर दो परिवारों को बिछडऩे से बचाया है। पुलिस द्वारा किए गए इस कार्य की पूरे थाना क्षेत्र में सराहना की जा रही है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थाना अंतर्गत ग्राम झिन्ना पिपरिया निवासी सतीश पिता मुन्नू यादव ने थाने में उपस्थित होकर बताया कि बड़वारा निवासी उसकी पत्नी रामेत्रि यादव अपने मायके चली गई है। उसका भाई उसे ले गया है। सूचना मिलने पर सहायक उपनिरीक्षक विजेंद्र तिवारी ने महिला आरक्षक शालिनी के सहयोग से रामेत्रि यादव को उसके परिजनों के साथ बुलाया गया एवं सतीश यादव और रामेत्रि यादव को उनके परिजनों के समक्ष काउंसलिंग कराई गई। जिससे दोनों परिवारों के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर आपसी मतभेद विवाद हो रहा था। पुलिस ने दोनों पक्षों को एक साथ बैठाकर सुलह कराई। जिसके बाद पति-पत्नी एक साथ पुन: राजी हो गए। जिसके बाद दोनों पक्षों को अपने अपने घर भेजा गया।

 

Back to top button