Latestमध्यप्रदेश

Breaking जबलपुर में आदिम जाति कल्याण विभाग के डिप्टी कमिश्नर के यहां EOW का छापा

जबलपुर में EOW के छापे से हड़कंप है। बता दें कि आदिम जाति कल्याण विभाग के डिप्टी कमिश्नर जगदीश सर्वटे के जबलपुर सहित भोपाल स्थित घर में आज सुबह ईओडब्ल्यू की टीम ने छापामार कार्रवाई की है। आय से अधिक संपत्ति की शिकायय पर आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने सर्च कार्रवाई शुरू की है।

सूत्रों के मुताबिक जांच के बाद ईओडब्ल्यू की टीम ने संभागीय उपायुक्त जगदीश सर्वटे के शंकर शाह नगर स्थित शासकीय आवास एवं अधारताल स्थिति निजी निवास पर छापामार कार्रवाई की है। संभागीय उपायुक्त जगदीश सर्वटे पर आरोप है कि उन्होने कई अचल संपत्तियां क्रय की हैं, जिसका रिकार्ड टीम द्वारा खंगाला जा रहा है।

बैंक  एकाउंट, नगदी और आभूषण सहित जब्त दस्तावेजों का ईओडब्ल्यू अवलोकन कर रही है। ईओडब्लयू डीएसपी स्वर्णजीत सिंह धामी ने बताया कि आदिम जाति कल्याण विभाग के संभागीय उपायुक्त जगदीश सर्वटे के शासकीय आवास पर जांच चल रही है।

Back to top button