Breaking: कलेक्टर व एसपी ने दद्दा धाम पहुंचकर व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा, भव्य श्री दद्दा जी मंदिर के शुभारंभ कार्यक्रम की तैयारियां तेज़, देशभर से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू

कटनी। भव्य श्री दद्दा जी मंदिर के शुभारंभ कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। इसी क्रम में कलेक्टर आशीष तिवारी एवं पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा ने आज अधिकारी–कर्मचारियों के साथ श्री दद्दा धाम परिसर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। साथ ही भव्य मंदिर परिसर को भी देखा।
निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने स्थल पर मौजूद अमले को साफ-सफाई, सुरक्षा, पार्किंग, आवागमन और श्रद्धालुओं की सुविधा संबंधी व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा–निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस भव्य आयोजन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और श्रद्धालुओं को सुगम व्यवस्था मिले, यह प्रशासन की प्राथमिकता है।
उल्लेखनीय है कि इस ऐतिहासिक आयोजन में देश के ख्यातिलब्ध संत–कथावाचक, धर्मगुरु तथा कई प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे, जिससे वातावरण पूर्णतः धर्ममय और भक्तिमय हो उठेगा।
जानकारी के अनुसार 9 नवम्बर से शुरू होने वाले इस आयोजन में दद्दा धाम परिसर धर्म की आभा में ओत-प्रोत दिखाई देगा। देश–विदेश से दद्दा जी के हजारों शिष्य और श्रद्धालु इस पावन अवसर पर कटनी पहुंच रहे हैं।
प्रशासन की कड़ी निगरानी में तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप, वहीं श्रद्धालुओं में भी कार्यक्रम को लेकर उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है।
प्रतीक्षित दद्दा जी मंदिर का भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आगामी 9 नवम्बर से 15 नवम्बर 2025 तक बड़े धार्मिक उत्साह और भक्ति भाव के साथ आयोजित किया जाएगा।
यह आयोजन पूज्य बड़े भैया डॉ. अनिल शास्त्री जी की पावन उपस्थिति में सम्पन्न होगा।
जानकारी के मुताबिक, इस सात दिवसीय महोत्सव के दौरान श्रद्धा, भक्ति और सेवा का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। हर दिन प्रातः 8 बजे से पार्थिव शिवलिंग निर्माण, दोपहर 12 बजे रुद्राभिषेक और विशेष पूजन, तथा संध्या बेला में भव्य रामलीला मंचन का आयोजन रहेगा। सप्ताहभर चलने वाले इस धार्मिक उत्सव में अष्टादश पुराणों का विधिवत पारायण भी होगा।
आयोजन समिति के अनुसार, 9, 12 और 13 नवम्बर को सायं 4 बजे से प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित इंद्रेश उपाध्याय जी महाराज की कथा का श्रवण होगा, हीं पंडित अनिरूद्धाचार्य जी महाराज पंडित मोहित मराल गोस्वामी जी, पंडित पुंडीकार गोस्वामी जी, रेणुका जी भी महोत्सव में शामिल होकर श्रद्धालुओं को आशीर्वचन देंगे।
इन्हीं कार्यक्रमों के बीच सुप्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल, चित्र विचित्र जी, निकुंज कामरा जी, आरूपी गंभीर जी, भक्त भागवत प्रभु जी, ब्रिज रास अनुरागी पूर्णिमा (पूनम दीदी) जी* के भजन का कार्यकम भी आयोजित किया गया है
मुख्य आकर्षण 15 नवम्बर की प्रातः बेला में आरंभ होने वाला प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान रहेगा, जो दोपहर के शुभ मुहूर्त में दद्दा जी मंदिर में विधि-विधानपूर्वक सम्पन्न किया जाएगा, बाकल में होने वाली श्रीमद् भागवत कथा अब 17 नवम्बर से प्रारंभ होगी, जो पूज्य डॉ. अनिल शास्त्री जी के सानिध्य में संपन्न होगी।
जानकारी के अनुसार दिनांक 9 नवम्बर से शुरू होने वाले इस आयोजन में दद्दा धाम परिसर धर्म की आभा में ओत-प्रोत दिखाई देगा। देश–विदेश से दद्दा जी के हजारों शिष्य और श्रद्धालु इस पावन अवसर पर कटनी पहुंच रहे हैं।
प्रशासन की कड़ी निगरानी में तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप, वहीं श्रद्धालुओं में भी कार्यक्रम को लेकर उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है।







