#MP Vidhansabha ElectionsLatestPoliticsमध्यप्रदेश

Breaking BJP list भाजपा प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी, कई सांसदों को टिकट

Breaking BJP list मध्यप्रदेश में भाजपा प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी, कई सांसदों को टिकट दी गई है। प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, नरेंद्र सिंह तोमर, राकेश सिंह, फग्गन सिंह कुलस्ते सहित कई सांसदों को टिकट दिए गए हैं।

गया है। खास बात ये है कि बीजेपी ने इस लिस्ट में तीन केंद्रीय मंत्रियों को टिकट दिया है। इनमें मुरैना की दिमनी सीट से नरेंद्र सिंह तोमर, नरसिंहपुर से प्रह्लाद पटेल और निवास से फग्गन सिंह कुलस्ते को प्रत्याशी बनाया गया है।

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर विधानसभा क्रमांक 1 से टिकट दिया गया है। सीधी से सांसद रीति पाठक को प्रत्याशी बनाया गया है। छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू को उतारा गया है। इससे पहले बीजेपी ने पहली सूची में 39 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी।

 

 

 

wp 1695655867871

wp 1695655882162

wp 1695655891060

wp 1695655900877

Back to top button