उत्तरप्रदेशFEATUREDLatestराष्ट्रीय

कौड़ियाला नदी में यात्रियों से भरी नाव डूबी, एक महिला की मौत, 8 लापता, 13 ने तैरकर बचाई जान

कौड़ियाला नदी में यात्रियों से भरी नाव डूबी, एक महिला की मौत, 8 लापता, 13 ने तैरकर बचाई जान

कौड़ियाला नदी में यात्रियों से भरी नाव डूबी, एक महिला की मौत, 8 लापता, 13 ने तैरकर बचाई जान। कतर्नियाघाट के ट्रांस गेरुआ क्षेत्र में बुधवार देर शाम कौड़ियाला नदी में ग्रामीणों से भरी नाव डूब गई। नाव पर सवार भरथापुर के ग्रामीण खैरटिया बाजार से खरीददारी करके लौट रहे थे। नाव में 22 ग्रामीण सवार थे, जिनमें से 13 लोग तैर कर सुरक्षित निकल आए है, जबकि एक महिला का शव मिला है। 8 अभी लापता हैं।

Akshay Navami 2025: जानिए क्यों इस दिन होती है आंवला पूजा और इसका धार्मिक महत्व

कौड़ियाला नदी में यात्रियों से भरी नाव डूबी, एक महिला की मौत, 8 लापता, 13 ने तैरकर बचाई जान

भरथापुर गांव घने जंगल और गेरुआ नदी के पार स्थित होने के चलते यहां के लोग लखीमपुर खीरी जनपद के खैरटियाबाजार से रोजमर्रा की खरीदारी के लिए नाव से आवागमन करते हैं। बुधवार को गांव के लोग दोपहर में नदी पार कर खैरटिया बाजार गए थे। सभी ग्रामीण खरीदारी कर शाम 5:30 बजे खैरटियाघाट से नाव पर सवार होकर भरथापुर गांव की ओर रवाना हुए। लेकिन नाव जब शाम 6 बजे के आसपास भरथापुर घाट पहुंचने वाली थी तभी दो सौ मीटर पहले अनियंत्रित होकर पलट गई। चीख पुकार मच गई। गांव के लोग दौड़े लेकिन अंधेरा होने के कारण सभी बेबस नजर आए नदी में बहाव भी तेज था।

Back to top button