कटनी पुलिस की बड़ी कार्रवाई सायबर फ्रॉड में संलिप्त 132 मोबाइल डिवाइसेज़ किए ब्लॉक

कटनी पुलिस की बड़ी कार्रवाई सायबर फ्रॉड में संलिप्त 132 मोबाइल डिवाइसेज़ किए ब्लॉ
कटनी-सायबर अपराधों पर रोकथाम एवं पीड़ितों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डहेरिया के मार्गदर्शन में जिला सायबर सेल टीम द्वारा अब तक सायबर फ्रॉड से जुड़े 132 मोबाइल डिवाइसेज़ को चिन्हित कर ब्लॉक करवाया गया है। पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा जिला सायबर हेल्पलाइन नंबर 7049140613 तथा नेशनल सायबर हेल्पलाइन नंबर – 1930 जारी किए गए हैं, जिनके माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर एनसीआरपी पोर्टल के जरिए कंप्लेन रजिस्टर कर फ्रॉड अमाउंट को फ्रीज करवाने की कार्रवाई भी की जा रही है। जांच में पाया गया कि सायबर फ्रॉडस्टर धोखाधड़ी करने हेतु फर्जी बैंक खाते एवं फर्जी मोबाइल सिम का उपयोग करते हैं। अलग-अलग राज्यों से फर्जी दस्तावेजों या लालच देकर सिम खरीदी जाती हैं तथा इन्हें हॉटस्पॉट बनाकर फ्रॉड गतिविधियों में प्रयोग किया जाता है। ऐसे ही संदिग्ध मोबाइल डिवाइसेज़ की पहचान कर उन्हें ब्लॉक करवाया गया, जिससे अब इनका दुरुपयोग संभव नहीं होगा। अब तक 132 मोबाइल डिवाइसेज़ ब्लॉक कराए जा चुके हैं। इस कार्रवाई में प्रभारी सायबर सेल उनि रूपेन्द्र सिंह राजपूत एवं जिला सायबर सेल टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कटनी पुलिस आमजन से अपील करती है कि किसी भी प्रकार के सायबर फ्रॉड की स्थिति में तत्काल 1930 या जिला सायबर हेल्पलाइन नंबर 7049140613 पर संपर्क करें।