BJP में शामिल होंगे क्रिकेटर गौतम गम्भीर दिल्ली से लड़ेंगे चुनाव!

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेटर गाैतम गंभीर ने अभी खेल को अलविदा नहीं कहा। मगर भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) ने दिल्ली में अपना आधार मजबूत बनाने के लिए इस खिलाड़ी को साथ लेने का मन बना लिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बीजेपी चाहती है कि गंभीर पार्टी के टिकट पर दिल्ली से आम चुनाव लड़ें। हालांकि, इसपर गंभीर ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
बीजेपी प्रदेश में कई सालों से सत्ता से बाहर है। आखिरी बार बीजेपी की तरफ से मदनलाल खुराना मुख्यमंत्री रहे थे। ऐसे में दिल्ली में अपनी पकड़ मजबूत करने के मकसद से पार्टी यह फैसला उठा सकती है। क्योंकि गंभीर जाना-माना चेहरा हैं और मूलरूप से दिल्ली के हैं, लिहाजा वह बीजेपी के लिए सही प्रतिनिधि साबित हो सकते हैं। गंभीर क्रिकेट के अलावा समाजसेवा के कामों के चलते भी सुर्खियों में रहते हैं। उन्होंने सैनिकों के लिए पिछले दिनों डोनेशन भी दिया था।
क्रिकेटर्स का राजनीति से है पुराना नाता
यूं तो क्रिकेटरों का राजनीति से पुराना नाता रहा है, चाहे वो नवजोत सिंह सिद्धू, चेतन चौहान या मोहम्मद अजहरुद्दीन हों या फिर कीर्ति आजाद, लेकिन इस लिस्ट में अब गंभीर के रूप में नया नाम जुड़ सकता है। गंभीर अब राजनीति में कदम रख सकते हैं। गंभीर खुद भी दिल्ली से ही ताल्लुक रखते हैं और वह उस भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं जिसने धोनी की कप्तानी में 2007 में टी20 विश्व और 2011 में विश्व कप का खिताब जीता था। दोनों ही टूर्नामेंट्स के फाइनल में गंभीर ने महत्वपूर्ण पारियां खेली थीं।