katniमध्यप्रदेश

गायत्री नगर पुलिया के पास मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, बिलासपुर रूट प्रभावित

गायत्री नगर पुलिया के पास मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, बिलासपुर रूट प्रभावि

कटनी। मंगलवार को कटनी जंक्शन के पास एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। बिलासपुर इंड की ओर जा रही एक मालगाड़ी का डिब्बा अचानक पटरी से उतर गया। यह हादसा कटनी जंक्शन के समीप गायत्री नगर पुलिया के पास हुआ। हादसे के समय ट्रेन सतना से जिप्सम लोड कर बिलासपुर की ओर जा रही थी।

जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी में कुल 52 डिब्बे लगे हुए थे। इनमें से एक डिब्बा अचानक बेपटरी हो गया, जिससे रेल यातायात प्रभावित हो गया। हादसे की खबर लगते ही रेलवे प्रशासन हरकत में आया और राहत व पुनर्स्थापन कार्य शुरू कर दिया गया।

हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुँच गए। तकनीकी दल ने डिरेल हुए डिब्बे को ट्रैक पर चढ़ाने का काम शुरू कर दिया है। हादसे के कारण बिलासपुर रूट पर कुछ समय तक रेल यातायात बाधित रहने की आशंका जताई जा रही है।

रेल अधिकारियों ने कहा कि राहत कार्य युद्ध स्तर पर जारी है और जल्द ही ट्रैक को क्लियर कर सामान्य यातायात बहाल कर दिया जाएगा।

Back to top button