Latest

कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

कटनी। एनकेजे थाना अंतर्गत सुरखी टैंक रोड पर एक बाइक सवार युवक को अज्ञात कार चालक ने टक्कर मारदी। घटना में गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया गया था। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार डालचंद उर्फ कपिल लोनी 45 वर्ष पिता लोटानी लोनी जो कि धनवाही-पड़खुरी थाना इंदवार निवासी थे। किसी कार्यवश कटनी की ओर आ रहें थे इसी दौरान रास्ते मे सुरखी टैंक हाइवे रोड पर अज्ञात कार ने उन्हें टक्कर मार दी।

घटना में घायल युवक को राहगीरों की सूचना पर 108 एबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने इलाज के दैरान उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव पीएम के लिए भेजा और घटना को जांच में लिया है।

Back to top button