जोधपुर में बड़ा हादसा: ट्रेलर से टकराई श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलर, 15 लोगों की मौके पर मौत
जोधपुर में बड़ा हादसा: ट्रेलर से टकराई श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलर, 15 लोगों की मौके पर मौत

जानकारी के अनुसार, बस जोधपुर के सूरसागर क्षेत्र से श्रद्धालुओं को लेकर बीकानेर के कोलायत गई थी. श्रद्धालुओं से भरा ट्रैवलरलौटते समय मतोड़ा क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में कई यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. सभी मृतक जोधपुर जिले के सूरसागर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
हादसे में 15 लोगों की मौत
हादसे की सूचना मिलने पर मतोड़ा थाना अधिकारी अमानाराम पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निकाला. वहीं प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है. थाना अधिकारी अमानाराम ने इस हादसे में 15 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. लोगों ने बताया कि ट्रैवलर तेज रफ्तार में था, अचानक संतुलन बिगड़ने से ये हादसा हुआ.
लोगों ने बताया कि यह हादसा उस दौरान हुआ जब दो ट्रैवलर एक साथ जा रहे थे. दोनों ट्रैवलर में एक ही स्थान के लोग सवार थे, जो आगे आपस में मिलने वाले थे. वहीं आगे चल रहे ट्रैवलर की टक्कर भारत माला एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रेलर से होने पर यह दर्दनाक हादसा हुआ।







