katniमध्यप्रदेश

कलश यात्रा क़े साथ भागवत कथा का शुभारम्भ 

...

 

कलश यात्रा क़े साथ भागवत कथा का शुभारम्भ

कटनी – भट्टा मोहल्ला मे 18अक्टूबर से 24अक्टूबर तक भट्ठा मोहल्ला कटनी  में विशाल कलश यात्रा के साथ श्री मद भागवत पुराण कि बैठकी हुई कथा में श्री पंडित मनोज कृष्ण शास्त्री जी ने बताया कि श्री भागवत जी साक्षात् भगवान का विग्रह स्वरूप है यानी उनका दूसरा रूप है भागवत जी है जब जब अनाचार पापाचार अधर्म बढ़ता है तब तक भगवान कोई न कोई महापुरुष के रूप में अवतार धारण करते हैं और धर्म कि रक्षा करते हैं इसलिए प्रत्येक प्राणी मात्र का कर्तव्य है कि धर्म कि रक्षा करे

 

इसे भी पढ़ें-  कलेक्टर श्री यादव ने जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना,लिंग आधारित हिंसा एवं भेदभाव की रोकथाम हेतु गांव - गांव जायेगा जागरूकता रथ

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button