रास्ता बंद करने को लेकर दो पक्षो में बनी विवाद की स्थिति, पुलिस और प्रशासनिक अमले की समझाइश के बाद माने ग्रामीण
रास्ता बंद करने को लेकर दो पक्षो में बनी विवाद की स्थिति, पुलिस और प्रशासनिक अमले की समझाइश के बाद माने ग्रामी
कटनी। कोतवाली थाना अंतर्गत बस स्टैंड चौकी क्षेत्र के जमोड़ी गाँव मे एक रास्ते को जेसीबी की मदद से खोद दिया गया था। इस बात को लेकर दो पक्षो में विवाद शुरू हो गया। यह विवाद जातिगत ना हो इस स्थिति के मद्देनजर तत्काल मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अमला पहुँचा और विवाद को शांत करा दोबारा इस मार्ग को बहाल करा दिया गया। यह पूरा मामला गाँव के एक रास्ते को लेकर था इसी रास्ते से अंदर कुछ धनाढ्य लोगों ने जमीने भी खरीद रखी है यह मार्ग बंद होने से रास्ता बंद हो जाएगा।
इस दृष्टि से उनके द्वारा एक वर्ग को उकसा दिया गया ताकि रास्ता बंद ना हो। देखते ही देखते यहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई। मौके पर प्रशासनिक अमला और पुलिस पहुँची विवाद की स्थिति निर्मित ना हो जिसे देखते हुए दोबारा जेसीबी की मदद से मार्ग में हुए गढ्ढे को पूर कर रास्ता बहाल करा दिया गया है। और इस मार्ग से जुड़े दस्तावेज और अन्य प्रकियाएं पूरी जांच के बाद ही निष्कर्ष निकलेगा। दोनो पक्ष पुलिस और प्रशासनिक समझाइश के बाद मान गए।