jabalpurLatestमध्यप्रदेश

jabalpur news चोरी करने से पहले भगवान के सामने खड़े होकर क्षमा याचना, फिर दान पेटी से रुपये लेकर फरार हो जाता था

JABALPUR jabalpur news लार्डगंज पुलिस ने मंदिरों के ताले तोड़कर दान पेटी से रुपये चुराने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपित चोरी करने से पहले भगवान के सामने खड़े होकर क्षमा याचना करता था, फिर दान पेटी से रुपये लेकर फरार हो जाता था।

गिरफ्तार आरोपित की पहचान सुहागी पन्ना मोहल्ला निवासी पीयूष बागरी के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी किए गए 14 हजार रुपये भी बरामद किए हैं।

मंदिरों में कर चुका था चोरी

पुलिस जांच में सामने आया है कि पीयूष बागरी ने दो जुलाई को आगा चौक स्थित श्रीराम हनुमान मंदिर, सात जुलाई को माढ़ोताल के पारस परिसर स्थित हनुमान मंदिर, आठ जुलाई को अधारताल के न्यू राम नगर मंदिर और 11 जुलाई को निवाड़गंज के सार्वजनिक मंदिर में दान पेटी से चोरी की थी।
यह भी पढ़ें

सीसीटीवी से पकड़ा गया सुराग

लार्डगंज थाना क्षेत्र में दो मंदिरों में रात के समय हुई चोरी के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर एक संदिग्ध युवक दोनों मंदिरों के आसपास दिखा। जब फुटेज की तुलना की गई तो वही युवक अधारताल और माढ़ोताल क्षेत्र के मंदिरों में भी चोरी की रातों में मौजूद पाया गया। इसके बाद आरोपी को पहचान कर गिरफ्तार कर लिया गया।

Back to top button