बैंक मित्रो ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुँच किया प्रदर्शन, काली पट्टी बांध जताया विरोध

बैंक मित्रो ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुँच किया प्रदर्शन, काली पट्टी बांध जताया विरो
कटनी: बैंक मित्रो ने काली पट्टी बांधकर कलेक्ट्रेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया। सुबह बैंक मित्र कलेक्ट्रेट के सामने एकत्रित हुए इसके बाद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। यह आयोजन मध्यप्रदेश बैंक मित्र संगठन के आह्वान पर किया गया। इससे पहले बैंक मित्रों ने भोपाल आरबीआई कार्यालय को भेजकर बैंकों पर लक्ष्य पूरा करने के संबंध में दबाव दिए जाने का आरोप लगाते हुए ज्ञापन दिया था। ज्ञापन में बताया गया था कि 1 मई को काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन में बैंक मित्रों को समाजिक सुख, बीमा योजनाओं के नाम पर कंपनियों और बैंकों द्वारा बनाए जा रहे अनावश्यक दबाव व आईडी बंद करने की धमकियों के खिलाफ यह विरोध किया जा रहा है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना जैसी महत्वकांक्षी योजनाओं को कराने के लिए बैंक मित्रों पर अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है। यदि लक्ष्य पूरे नहीं होते तो आईडी बंद करने की धमकी दी जाती है। बैंक मित्रों ने कहा कि में इन योजनाओं के महत्व को भलीभांति समझते हैं लेकिन यदि किसी खाताधारक पास पहले से ही किसी अन्य बैंक के माध्यम से बीमा योजना है तो उसे दोबारा बीमा कराना संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि बिना खाताधारक की सहमति के बीमा कराना भी नियम विरुद्ध है। इसके बावजूद बैंक प्रतिदिन लक्ष्य देकर दबाव बना रही हैं, इसे रोका जाना चाहिए।