बाकल कांड पड़ा महंगा, थाना प्रभारी रश्मि सोनकर लाइन अटैच, अब प्रशिक्षु डीएसपी शिवा पाठक को सौंपी गई बाकल थाने की जिम्मेदारी

बाकल कांड पड़ा महंगा, थाना प्रभारी रश्मि सोनकर लाइन अटैच, अब प्रशिक्षु डीएसपी शिवा पाठक को सौंपी गई बाकल थाने की जिम्मेदार
कटनी। लगातार विवादों में घिरे बाकल थाना प्रकरण का असर आखिरकार पुलिस महकमे में दिख ही गया। थाना प्रभारी रश्मि सोनकर को एसपी अभिनय विश्वकर्मा ने पुलिस लाइन भेज दिया है। बताया जा रहा है कि हाल ही में बाकल थाने में हुए हंगामे, करणी सेना के विरोध और थाना प्रभारी के पति पर लगे आरोपों के बाद यह कार्रवाई की गई है।
अब प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) शिवा पाठक को बाकल थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे फिलहाल दो माह के लिए ट्रेनी अधिकारी के रूप में यहां कार्य करेंगी। विभागीय सूत्रों का कहना है कि एसपी ने थाने की कार्यप्रणाली सुधारने और व्यवस्था को पटरी पर लाने के उद्देश्य से यह परिवर्तन किया है।
बाकल विवाद के बाद से लगातार पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे थे। नए प्रभार के साथ अब उम्मीद की जा रही है कि थाने में कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार होगा।







