बहोरीबंद पुलिस ने चोरी गई मोटरसायकल व मोबाईल सहित दो आरोपियो को किया गिरफ्तार

बहोरीबंद पुलिस ने चोरी गई मोटरसायकल व मोबाईल सहित दो आरोपियो को किया गिरफ्ता
कटनी-पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा चलाये जा रहे संपत्ति संबंधी अपराधो की बरामदगी हेतु अभियान के तहत अति. पुलिस अधीक्षक डा. संतोष डहेरिया के निर्देशन तथा एसडीओपी प्रभात शुक्ला के मार्गदर्शन में आज थाना प्रभारी बहोरीबंद निरी सुरेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में विवेचना टीम द्वारा जनवरी 2025 में चोरी गई एक एचएफ डीलक्स मोटरसायकल तथा एक वीवो मोबाईल सहित दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।
12 अप्रेल को मुकेश पिता जगदीश पटेल नि. ग्राम खकरा पटना ने रिपोर्ट लिखाया कि मैं दिनांक 15/01/25 को अपनी एचएफ डीलक्स मोटरसायकल से बहोरीबंद से अपने गाँव जा रहा था रात करीब 9.30 बजे अचानक पेट में अधिक दर्द होने से मैं बरही घटिया के पास सडक के किनारे अपनी मोटरसायकल खड़ी करके अपना वीवो मोबाईल गाडी में रखकर पास के तालाब में निस्तार के लिये चला गया था अधिक दर्द होने से मैं वही लेट गया कुछ देर बाद वापस आकर देखा तो मेरी एचएफ डीलक्स मोटरसायकल क्र. एमपी 04 व्हीए 1270 तथा एक वीवो मोबाईल नहीं था फिर मैं दूसरे दिन अपना ईलाज कराने कटनी व जबलपुर चला गया वापस आकर तालाश किया गाडी व मोबाईल का पता नहीं चलने पर रिपोर्ट करने आया हूँ। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 51/25 धारा 303 (2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान आज दिनांक 06/05/25 को मुखबिर सूचना पर से जुगिया मैदान बहोरीबंद में आरोपी नीलू भूमिया पिता संतकुमार भूमिया उम्र 19 साल नि. शांतिनगर गाताखेडा के कब्जे से चोरी गई मोटरसायकल क्र. एमपी 04 व्हीए 1270 तथा आरोपी भजनलाल पिता भाईलाल भूमिया उस 19 साल नि. ग्राम भरवारा थाना रैपुरा जिला पन्ना के कब्जे से चोरी गया वीवो मोबाईल जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपियो की पतारसी गिरफ्तारी व जप्ती में निरी. सुरेन्द्र शर्मा, सउनि अजय सिंह, आर. 571 अतुल श्रीवास्तव, आर. 128 कोमल की विशेष भूमिका रही ।