Latestमध्यप्रदेश

Atithi Shikshak news येन दशहरा दीपावली नहीं मिली पगार, कैसे मनेगा अतिथि शिक्षकों का त्यौहार

Atithi Shikshak news मध्यप्रदेश के अतिथिशिक्षकों को अभी तक मानदेय नहीं मिला स्वाभाविक है इससे आने वाले त्योहार का रंग फीका रहेगा। इस माह में दशहरा व नवंबर में दीपावली का त्योहार आने वाला है।ऐसे में दोनों त्योहरों पर अतिथि शिक्षक आर्थिक रूप से परेशान होंगे।

इधर, स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षकों की पदस्थापना की जा रही है। इस कारण जिन स्कूलों में अतिथि शिक्षक पदस्थ थे। उन स्कूलों में नियमित शिक्षकों को पदस्थापना की जा रही है। इस कारण इस माह से कई अतिथि शिक्षक स्कूल से बाहर हो जाएंगे।

अतिथि शिक्षकों का कहना है कि मुख्यमंत्रीने दोगुने मानदेय सहित कई घोषणाएं की थी, लेकिन एक भी घोषणा पूरी नहीं हुई। अतिथि शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष शंभूचरण दुबे ने बताया कि शासन ने इस माह से मानदेय दाेगुना कर अतिथि शिक्षकों के साथ छलावा किया है। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षकों की पदस्थापना की जा रही है। इस कारण जिन स्कूलों में अतिथि शिक्षक पदस्थ थे। उन स्कूलों में नियमित शिक्षकों को पदस्थापना की जा रही है। इस कारण इस माह से कई अतिथि शिक्षक स्कूल से बाहर हो जाएंगे।

Back to top button