गुरु चरणों मे नमन..दद्दा जी के शिष्यों ने गुरु पूर्णिमा पर किया विशेष पूजन, गूंजा ‘गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णु…
दद्दा जी के शिष्यों ने गुरु पूर्णिमा पर किया विशेष पूजन, गूंजा ‘गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णु…

कटनी। गुरु पूर्णिमा आज पूरे जिले में अपार श्रद्धा के साथ मनाई जा रही है। शहर में जहां दद्दा धाम में दद्दा जी के शिष्यों की बड़ी संख्या में मौजूदगी है वहीं जिले के अलग अलग मठ मंदिरों गुरु पूर्णिमा पर किया विशेष पूजन अर्चना का क्रम जारी है। गुरूवंदना का पर्व गुरूपूर्णिमा आज शहर, उपनगरीय क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण अंचलों में अपार श्रद्धाभक्ति एवं हर्षोल्लासमय वातावरण के साथ मनाया जा रहा है।
दद्दा धाम में शिष्यों का मेला
दद्दा धाम में आज गुरुपूर्णिमा के अवसर पर दद्दा जी के शिष्य विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने पूरे परिवार सहित विशेष पूजन की तथा आशीर्वाद लिया। यहां बड़ी संख्या में शिष्यों ने अपने गुरूओं के दर्शन करते हुए पूजा अर्चना की और पुण्यलाभ अर्जित किया। श्री पाठक ने गुरुपूर्णिमा पर परिवार के साथ शिवलिंग निर्माण भी किया। इसके अलावा दद्दा धाम में आयोजित भंडारे में पूरे समय मौजूद रहते श्री पाठक यहां व्यवस्था बनाते रहे।
उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी पूज्य गृहस्थ संत देव प्रभाकर शास्त्री (दद्दा जी) के समाधि स्थल दद्दा धाम में गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व गुरु पूर्णिमा श्रद्धा, भक्ति व आस्था के साथ मनाया गया। शहर सहित देश व विदेश से यहां दद्दा जी के शिष्य यहां पहुंचे और अपने आराध्य गुरु का आशीर्वाद व भंडारे में प्रसाद लिया।
गौरतलब है कि धर्म आध्यात्मिक और संस्कृति के वैभव की दृष्टि से जगतगुरु कहे जाने वाले भारतवर्ष में गुरु पूर्णिमा पर्व एक महोत्सव के रूप में आस्था उल्लास के साथ मनाया । ऐसा वर्णित है कि आप चाहें तो होली या दीपावली जैसे त्यौहारों पर गुरु दर्शन से चूक सकते हैं लेकिन गुरु पूर्णिमा पर अपने गुरु के सानिध्य में रहना न भूलें क्योंकि यह शिष्यों के लिए सबसे बड़ा और सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार है। इस दिन शिष्य के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने की शक्ति होती है। पुण्य भूमि भारत में बरसों से चली आ रही गुरु-शिष्य परंपरा को और अधिक प्रगाढ़ बनाने वाले इस पर्व पर जहां समस्त गुरु स्थलों पर शिष्यों एवं अनुयायियों पूर्व सुनिश्चित है।