
Asia Cup 2025: ब्रोंको टेस्ट का बादशाह, एशिया कप में रचेगा नया कीर्तिमान। एशिया कप में टीम इंडिया का पहला मुकाबला संयुक्त अरब अमीरात से होगा. इससे पहले टीम इंडिया के अर्शदीप सिंह को लेकर बड़ी खबर आ रही है. वो ब्रोंको टेस्ट में तेज गेंदबाजों में टॉप पर रहे।
Asia Cup 2025: ब्रोंको टेस्ट का बादशाह, एशिया कप में रचेगा नया कीर्तिमान
भारतीय टीम एशिया कप 2025 में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने के लिए दुबई के मैदान में उतरेगी. इससे पहले ICC अकादमी में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया. इस दौरान टीम इंडिया के एक तेज गेंदबाज ने बॉलिंग से ज्यादा अपनी फिटनेस पर फोकस किया. ये खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में इतिहास रच सकता है. इससे पहले इस तेज गेंदबाज को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक वो ब्रोंको टेस्ट में टॉप पर रहा. अब टीम इंडिया के बाएं हाथ तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह UAE के खिलाफ एक रिकॉर्ड अपने नाम करने के लिए मैदान में उतरेंगे.
अर्शदीप सिंह को लेकर हुआ खुलासा
PTI की रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपनी फिटनेस साबित कर दी है. उन्होंने बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस (COE) में हुए ब्रोंको टेस्ट में तेज गेंदबाजों में पहला स्थान हासिल की है. COE में भारतीय टीम कई खिलाड़ियों ने फिटनेस टेस्ट दिया था. इसके अलावा 9 सितंबर को टीम इंडिया के खिलाड़ी ICC अकादमी में जमकर प्रैक्टिस किए.
एकजुट रहा विपक्ष तो क्या हो गई 15 वोट की चोरी… आखिर कैसे लगी सेंध?
इस दौरान अर्शदीप सिंह ने गेंदबाजी से ज्यादा अपनी फिटनेस पर फोकस किया. उन्होंने स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच एड्रियन ले रॉक्स की देखरेख में 10, 20 और 40 मीटर की दौड़ लगाई. इसके अलावा अर्शदीप सिंह UAE के खिलाफ एक इतिहास रचने के करीब हैं.
अर्शदीप बना सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड
एशिया कप 2025 में अर्शदीप सिंह UAE के खिलाफ जब मैदान में उतरेंगे, तो उनकी नजर एक रिकॉर्ड पर होगी. वो T20I में 100 विकेट लेने से केवल एक विकेट दूर हैं. अगर वो UAE के खिलाफ एक विकेट ले लेते हैं तो वो इस खास मुकाम को हासिल कर लेंगे.
अर्शदीप सिंह T20I में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. अर्शदीप सिंह ने अभी तक 63 T20I मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 99 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा 9 वनडे मैचों में उनके नाम 14 विकेट दर्ज हैं.
हार्दिक पंड्या भी ज्यादा पीछे नहीं
इसके बाद मौजूदा भारतीय स्क्वॉड में हार्दिक पांड्या एक और ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके नाम 90 से अधिक विकेट दर्ज हैं. पांड्या ने अभी तक इस फॉर्मेट में 94 विकेट हासिल कर चुके हैं. भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों की लिस्ट में युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी भी हैं.
जसप्रीत बुमराह ने T20I में 89 विकेट हासिल किए हैं. वहीं चहल ने 96 विकेट चटकाए हैं. भुनवेश्वर कुमार ने 90 विकेट हासिल किए हैं। Asia Cup 2025: ब्रोंको टेस्ट का बादशाह, एशिया कप में रचेगा नया कीर्तिमान