Latest

Article 370: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में NC-कांग्रेस के प्रस्ताव पर विरोध, हाथापाई की खबरें

...

Article 370: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में NC-कांग्रेस के प्रस्ताव पर विरोध, हाथापाई की खबरें। 370 के बहाली के प्रस्ताव पर जम्मू कश्मीर विधानसभा में आज जबरदस्त हंगामा हो गया. सत्ता पक्ष और विरोधी पक्ष के विधायकों में हाथापाई भी हो गई. इंजीनियर रशीद के भाई खुर्शीद शेख ने 370 पर बैनर दिखाया. नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा ने इसका विरोध किया. इसके बाद हंगामा शुरू हो गया. कल अनुच्छेद 370 की बहाली का प्रस्ताव पास हुआ था। Article 370: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में NC-कांग्रेस के प्रस्ताव पर विरोध, हाथापाई की खबरें

जम्मू कश्मीर विधानसभा में आज जबरदस्त हंगामा हो गया. अनुच्छेद 370 के बहाली के प्रस्ताव पर सत्ता पक्ष और विरोधी पक्ष के विधायक आपस में भिड़ गए. मामला इतना गरम हो गया कि हाथापाई तक की नौबत आ गई और दोनों गुट में हाथापाई हो भी गई. इंजीनियर रशीद के भाई खुर्शीद शेख ने अनुच्छेद 370 पर बैनर दिखाया. नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा ने इस बैनर का विरोध किया. भारी हंगामे के बाद स्पीकर ने 15 मिनट के लिए सत्र की कार्यवाही स्थगित कर दी. हालांकि, बाद में पूरे दिन के लिए कार्यवाही स्थगित हो गई।

पाकिस्तानी एजेंडे चला रही NC-कांग्रेस- रविंद्र रैना

अनुच्छेद 370 के बहाली के प्रस्ताव पर नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा ने कहा कि 370 के खिलाफ प्रस्ताव लाना असंवैधानिक है. वहीं, बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस पार्टी जम्मू और कश्मीर के अंदर पाकिस्तान के एजेंडे को चला रही है. 370 के खिलाफ प्रस्ताव लाना असंवैधानिक है. दरअसल, कल यानी बुधवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पहले सत्र में एक ऐतिहासिक प्रस्ताव पारित किया गया था, जिसमें केंद्र सरकार से जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के बहाली का अनुरोध किया गया था।

370 को कभी वापस नहीं आने देंगे- रैना

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामे पर बीजेपी नेता रविंद्र रैना ने कहा कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों और अलगाववादियों के एजेंडे को दोबारा जिंदा करने की कोशिश और साजिश की है. जम्मू-कश्मीर की विधानसभा का धारा 370 से कोई लेना-देना नहीं है. जिस तरह चोरी छिपे कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार ने धारा 370 के प्रस्ताव को विधानसभा में लाया है वह गैरकानूनी, असंवैधानिक है। यह देश के साथ गद्दारी है. बीजेपी इस एजेंडे को कभी लागू नहीं होने देगी।

भारत माता को मजबूत करना चाहते हैं- डिप्टी सीएम सुरिंदर

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामे पर डिप्टी सीएम सुरिंदर कुमार चौधरी ने कहा कि हम वो लोग हैं जो भारत माता को मजबूत करना चाहते हैं. हमने लोगों के हित की बात की है. उद्योग, पर्यटन, शिक्षा आदि की बात की है. लोग देख रहे हैं कि सीएम क्या कर रहे हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस गरीब लोगों के साथ है, जबकि विपक्ष अमीरों के साथ है.

यह पूरी तरह से कानूनी है- खुर्शीद अहमद शेख

अनुच्छेद 370 पर बैनर दिखाने वाले इंजीनियर राशिद के भाई और अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने कहा कि यह पूरी तरह से कानूनी है. हम अनुच्छेद 370 पर एक प्रस्ताव लाना चाहते थे, लेकिन हमें मौका नहीं दिया गया तो हमारे पास और क्या विकल्प था? बैनर में अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35ए को हटाने की बात कही गई थी, जिसकी हम निंदा करते हैं, लेकिन यह बीजेपी को पसंद नहीं आया. हम अपनी आवाज उठाते रहेंगे.

विधानसभा में हंगामे पर सज्जाद लोन ने क्या कहा?

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामे पर जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और हंदवाड़ा विधायक सज्जाद गनी लोन ने कहा कि अगर वे प्रस्ताव नहीं लाते हैं, तो यह एक तय मैच है. वे (नेशनल कॉन्फ्रेंस) एक कमजोर प्रस्ताव लाए हैं. इसके लिए मैं और खुर्शीद साहब असेंबली में नहीं आए, लेकिन जब मैंने देखा कि उन पर हमला हो रहा है, तो एक कश्मीरी होने के नाते मैं खुद को अंदर आने से नहीं रोक सका. उस समय क्या कोई नेशनल कॉन्फ्रेंस का सदस्य आया था. खुर्शीद साहब को बचाइए।Article 370: जम्मू-कश्मीर विधानसभा

इसे भी पढ़ें-  वैन चलाने वाले ने पहली बार चलाई थी बस, 7 की मौत-49 जख्मी; कुर्ला हादसे का जिम्मेदार कौन?

 

 

Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button