थैलीसियामा पीड़ित मासूम नम्या के लिए मदद की अपील: ऑपरेशन के लिए माता-पिता ने मांगी प्रशासन से सहायता
कटनी। माधवनगर कैंप बंगला लाइन निवासी अमित खियानी ( बच्ची के पिता ) व मोनिका खियानी बच्ची की माँ ने जानकारी देते हुए बताया कि, मेरी पुत्री नम्या खियानी जब 4 वर्ष 11 माह की थी तभी से थैलीसीमिया बीमारी से ग्रसित है।
जिसका इलाज कटनी के मॉम एंड मी क्लीनिक में डॉ. सौरभ चौधरी द्वारा इलाज किया जा रहा था, उपचार दौरान बच्ची की थैलीसीमिया नामक बीमारी की जानकारी लगी, हम अपनी बच्ची की इलाज के लिए कई डॉक्टर के यहां गए जहाँ डॉक्टर ने ऑपरेशन करने के लिए 35 लाख रूपए खर्चा बताया लेकिन थैलीसीमिया बीमारी होने के कारण बच्ची की हालत लगातार बहुत गंभीर होती जा रही है।
डॉ सौरभ चौधरी द्वारा बताया गया कि बच्ची का ऑपरेशन करना अतिआवश्यक है बच्ची के ऑपरेशन करवाने की जानकारी ली गईं तब पता चला कि बच्ची का ऑपरेशन वेल्लोर सी.एम.सी. हॉस्पिटल डॉ अन्नू कोरुला, एमडी, डीएम प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ़ करिस्तियांन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोरे, रानीपेट कैंपस- 632517, T. N., इंडिया चिन्नई में ऑपरेशन किया जाना है जिसमे ऑपरेशन करवाने के लिए डॉ द्वारा 35 लाख रूपये बताया गया,।
जिसमें माता पिता अमित खियानी व मोनिका खियानी ने बताया कि बच्ची का ऑपरेशन करवाने के लिए हमारे पास इतना पैसा नहीं बचा है कि हम अपनी नन्ही मासूम बच्ची की जान सुरक्षित करने के लिए ऑपरेशन करवा सकें ऑपरेशन होने पर ही हमारी नन्ही बच्ची नम्या की जान बच सकती है हम आर्थिक स्थिति से बहुत कमजोर हो चुके हैं , डॉक्टरों द्वारा ऑपरेशन करने की 35 लाख रूपये फीस बताई गईं, और ऑपरेशन की फीस की रकम सुनते ही हमारे पैरों तले जमीन खिसक गईं, जिसमे अब मुझे अपनी बच्ची की जान सुरक्षित रखने के लिए मुझे अब कटनी जिले के मुखिया कलेक्टर श्री.यादव जी और जनप्रतिनिधियों से पूरी उम्मीद है कि वह हमारी मदद करेंगे और 4 साल से थैलीसीमिया से ग्रसित नन्ही नम्या खियानी के ऑपरेशन में सहायता प्रदान कर बेटी को जिंदगी और मौत की जंग से जीत दिलाकर बेटी की चेहरे पर मुस्कान की लगाई उम्मीद।