दिगंबर जैन सोशल ग्रुप रॉयल का वार्षिक मिलन समारोह आयोजित

दिगंबर जैन सोशल ग्रुप रॉयल कटनी के शानदार वर्ष 2024 को अलविदा कहते हुए वार्षिक मिलन का आयोजन लिटिल स्टार फाउंडेशन हिरवारा के परिसर में किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर समीर चौधरी डॉक्टर स्नेहा चौधरी एवं अजय अमित सिंघई जी रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में श्री 1008 भगवान महावीर स्वामी जी के चरण चिन्ह में दीप प्रज्वलित कर मंगलाचरण किया। कार्यक्रम में सभी मेंबर स्कूल थीम मे तैयारी के साथ पहुंचे और स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त उठाया।कुछ परिवार तो स्कूल की याद दिलाते हुए अपने बच्चों के साथ मैचिंग के स्कूल यूनिफॉर्म स्कूल बैग/ बॉटल/ के साथ नजर आए।विवेक विधि जैन एवं विभोर प्रिया जैन को बेस्ट स्टूडेंट फैमिली अवार्ड दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नृत्य गाना जैसे आयोजन हुए।कार्यक्रम का संचालन विधि जैन/ दीप्ति जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव मयंक जी कोषाध्यक्ष आशीष जी का विशेष योगदान रहा रॉयल ग्रुप अध्यक्ष अंकित जैन जी ने सभी को बधाई देते हुए लिटिल स्टार फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप रॉयल कटनी के माध्यम से लिटिल स्टार चिल्ड्रन’ होम ग्राम:-हिरवारा को 27000/- रू. राशि प्रदान की गई…