katniमध्यप्रदेश

फ़ारेस्टर वार्ड के नागरिकों की पानी की समस्या का हुआ निराकरण,महापौर प्रीति संजीव सूरी ने पाइप लाइन सुधार कार्य का किया निरीक्षण

...

फ़ारेस्टर वार्ड के नागरिकों की पानी की समस्या का हुआ निराकरण,महापौर प्रीति संजीव सूरी ने पाइप लाइन सुधार कार्य का किया निरीक्ष

कटनी।महापौर प्रीति संजीव सूरी ने आज दिनांक 24 दिसंबर को स्थानीय पार्षद सुनीता कमलेश चौधरी के साथ फारेस्टर वार्ड का दौरा किया।फारेस्टर वार्ड के नागरिकों द्वारा शिकायत कि गई थी कि हमारे नलों में पानी नहीं आ रहा जिससे कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है उक्त समस्या के निराकरण हेतु महापौर सूरी के निर्देशन में पाइप लाइन में सुधार कार्य कराया गया था।जिसका आज महापौर सूरी ने निरीक्षण कर अपने समक्ष सप्लाई लाइन चालू कराकर सभी के नलों का अवलोकन किया जिससे सभी के घर में पर्याप्त पानी आने के साथ समस्या का निराकरण किया गया।

सभी ने उक्त कार्य हेतु महापौर सूरी एवं स्थानीय पार्षद को धन्यवाद दिया।निरीक्षण के दौरान पर्याप्त सफ़ाई व्यवस्था न पाये जाने पर महापौर द्वारा संबंधित वार्ड दरोग़ा को नालियों की नियमित सफ़ाई किए जाने के सख़्त निर्देश दिए गए।इस दौरान एमआईसी सदस्य बीना बैनर्जी, पार्षद सीमा श्रीवास्तव, शकुन्तला सोनी, उपयंत्री मृदुल श्रीवास्तव एवं वार्ड के नागरिकगण उपस्थित रहे।

 
इसे भी पढ़ें-  विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल जिला कटनी के नए जिला गौ रक्षा प्रमुख बने शिवम् सेन

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button