
IND vs ENG: लीड्स टेस्ट के लिए कौन होगा बाहर? आकाश चोपड़ा ने जताई चिंता। आकाश चोपड़ा का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शार्दुल ठाकुर टीम इंडिया के लिए नंबर 8 पर खेलने वाले सबसे सही खिलाड़ी है. उनके मुताबिक ठाकुर बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी से भी अहम योगदान दे सकते हैं।
टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 20 जून से हो रही है. इन दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट लीड्स में खेला जाएगा. यहां सबसे बड़ा सवाल ये है कि भारतीय टीम किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेगी? इसी मुद्दे पर पहले टेस्ट मैच से पहले पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया की गेंदबाजी लाइनअप को लेकर बड़ा बयान दिया है. आकाश चोपड़ा के मुताबिक शार्दुल ठाकुर को पहले टेस्ट मैच में नंबर 8 पर खेलने का मौका देना चाहिए. साथ ही उन्होंने अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन भी बताई है.
आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान
आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें उन्होंने कहा है,’अगर करुण नायर नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हैं तो नंबर 7 पर जडेजा को ही रखा जाएगा. इस चीज पर कोई भी बहस नहीं होनी चाहिए कि उन्हें नंबर 7 पर रखना चाहिए या नहीं. उन्होंने नंबर पांच पर इंग्लैंड में बल्लेबाजी की है और रन बनाए हैं. आपको जडेजा को नंबर 7 पर ही बल्लेबाजी देनी चाहिए. नंबर 8 पर आप शार्दुल ठाकुर को रख सकते हैं क्योंकि उन्होंने इंट्रा-स्क्वॉड मैच में भी कमाल का प्रदर्शन किया था. अगर ठाकुर आठ पर खेलते हैं तो वो टीम इंडिया के लिए एक दिन में 17 से 18 ओवर फेंक सकते हैं.’
शार्दुल ठाकुर ने इंट्रा-स्क्वॉड मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 122 रन बनाए थे. ठाकुर ने ये रन जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह जैसे गेंदबाजों के खिलाफ बनाए थे. भारतीय खिलाड़ी की पारी दूसरे दिन के खेल के अंतिम समय पर शुरू हुई थी और उन्होंने तीसरे दिन के खेल में दमदार बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा किया. टीम इंडिया के लिए अच्छी बात ये है कि शार्दुल इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है और अगर उन्हें मौका मिला तो वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी शानदार बल्लेबाजी करने को देखेंगे.
आकाश चोपड़ा के मुताबिक टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI:
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन,शुभमन गिल, ऋषभ पंत, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा