LatestFEATUREDराष्ट्रीय

Ahmedabad Plane Crash: लंदन में बसने का सपना टूटा, 59 सेकेंड में डॉक्टर दंपती का सब कुछ छिन गया; the last selfie in Aeroplane

Ahmedabad Plane Crash: लंदन में बसने का सपना टूटा, 59 सेकेंड में डॉक्टर दंपती का सब कुछ छिन गया; the last selfie in Aeroplane

Ahmedabad Plane Crash: लंदन में बसने का सपना टूटा, 59 सेकेंड में डॉक्टर दंपती का सब कुछ छिन गया; the last selfie in Aeroplane। लंदन में बसने का सपना टूटा, 59 सेकेंड में डॉक्टर दंपती का सब कुछ छिन गया। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के रहने वाले डॉ. प्रतीक जोशी, उनकी पत्नी डॉ. कौनी व्यास, बेटी नियारा, बेटा नकुल और प्रद्युत भी एयर इंडिया के इसी विमान में सवार थे. हादसे से पहले डॉ. प्रतीक ने परिवार के साथ फ्लाइट में एक सेल्फी भी ली थी. दोनों पति-पत्नी उदयपुर के पेसिफिक हॉस्पिटल से इस्तीफा देकर लंदन शिफ्ट होने का फैसला लिया था, लेकिन लंदन का ये सफर, उनकी जिंदगी का आखिरी सफर साबित हुआ।

Ahmedabad Plane Crash: लंदन में बसने का सपना टूटा, 59 सेकेंड में डॉक्टर दंपती का सब कुछ छिन गया; the last selfie in Aeroplane

अभी एक महीने पहले डॉक्टर प्रतीक लंदन गए थे. घर में उनकी डॉक्टर पत्नी कौनी व्यास तीन बच्चों के साथ रह रही थीं. पहले दोनों एक ही हॉस्पिटल में काम करते थे. घर से साथ में आना-जाना रहता था, लेकिन प्रतीक के इतनी दूर जाने के बाद कौनी उदास रहने लगी थीं. दिल करता था कि वह भी जल्दी से प्रतीक के पास पहुंच जाएं… शायद उनके दिल की आवाज भी प्रतीक तक पहुंची भी. UK के जिस हॉस्पिटल में प्रतीक का एक महीने पहले सिलेक्शन हुआ था, वहीं पर अब कौनी भी डॉक्टर बन गईं थीं. मतलब मियां-बीबी फिर से साथ-साथ आएंगे-जाएंगे. प्रतीक पत्नी कौनी और बच्चों को लेने के लिए अपने घर आए थे. सामान पैक कर माता-पिता का आशीर्वाद लिया और एयर इंडिया की फ्लाइट पकड़ने के लिए निकल पड़े, लेकिन फ्लाइट के टेकऑफ के बाद सारे अरमान चकना-चूर हो गए. न खुद रहे, न पत्नी रहीं और न तीनों बच्चे… बस रह गया तो एक दर्द, जो साथ-साथ रहने का और लंदन में बसने का…

बता दें कि आज अहमदाबाद में एक ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा. राजस्थान के बांसवाड़ा जिले का भी एक परिवार इस हादसे में अपनी जान गंवा बैठा. डॉ. कौनी व्यास, उनके पति डॉ. प्रतीक जोशी, बेटी नियारा जोशी, बेटा नकुल और प्रद्युत जोशी भी इसी एयर इंडिया के विमान में सवार थे. डॉ. कौनी ने अभी हाल ही में उदयपुर के पेसिफिक हॉस्पिटल से इस्तीफा देकर लंदन शिफ्ट होने का फैसला लिया था. आज वह अपने पति प्रतीक जोशी के साथ लंदन की फ्लाइट पर सवार हुई थीं. साथ में उनके तीनों बच्चे भी थे, लेकिन हादसे में सभी की जान चली गई. इस हादसे ने पूरे बांसवाड़ा को गमगीन कर दिया है। Ahmedabad Plane Crash: लंदन में बसने का सपना टूटा, 59 सेकेंड में डॉक्टर दंपती का सब कुछ छिन गया; the last selfie in Aeroplane

Back to top button