Latest

Ahmedabad Plane Crash: टेकऑफ से लेकर विनाश तक – अहमदाबाद विमान हादसे की घटनाओं की पूरी टाइमलाइन

Ahmedabad Plane Crash: टेकऑफ से लेकर विनाश तक – अहमदाबाद विमान हादसे की घटनाओं की पूरी टाइमलाइन

Ahmedabad Plane Crash: टेकऑफ से लेकर विनाश तक – अहमदाबाद विमान हादसे की घटनाओं की पूरी टाइमलाइन। अहमदाबाद में एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश हो गया. ये विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था. अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेकऑफ के कुछ ही देर बाद मेघानीनगर के पास क्रैश हो गया. विमान में 12 क्रू मेंबर समेत कुल 242 लोग सवार थे. हादसे में 241 लोगों की मौत हुई है।

Ahmedabad Plane Crash: टेकऑफ से लेकर विनाश तक – अहमदाबाद विमान हादसे की घटनाओं की पूरी टाइमलाइन

गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी का भी इस हादसे में निधन हो गया है. एयर इंडिया के मुताबिक, इस हादसे में 241 यात्रियों की मौत हुई है. सिर्फ एक यात्री बचा जो भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक है

मृतकों में कई विदेशी यात्री भी शामिल हैं. इस हादसे ने देश को झकझोरकर रख दिया है. बड़ा सवाल ये है कि आखिर रनवे से उड़ा एअर इंडिया का ड्रीमलाइनर प्लेन, महज 5 मिनट की उड़ान के बाद कैसे क्रैश हो गया?

1206- पुराने स्कूटर से लेकर पहली कार तक: 1206 को लकी मानते थे विजय रुपाणी, बन गया मौत की तारीख

एटीसी के मुताबिक, विमान ने रनवे-23 से 1 बजकर 39 मिनट पर अहमदाबाद से उड़ान भरी थी. इसके तुरंत बाद विमान हवाई अड्डे की परिधि के बाहर जमीन पर गिर गया. विमान एयरपोर्ट की दीवार और एयर कस्टम कार्गो ऑफिस के पास क्रैश हुआ. विमान का पिछला हिस्सा एक पेड़ से टकरा गया. प्लेन हादसे के बाद घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है.

प्लेन में किस देश के कितने यात्री थे?

विमान में 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, 1 कनाडाई और 7 पुर्तगाली नागरिक शामिल थे. DGCA की ओर से जारी यात्रियों की सूची में 13 बच्चे और 89 महिलाओं के नाम शामिल हैं. एअर इंडिया के क्रैश हुए प्लेन में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी सवार थे. उनकी आखिरी तस्वीर भी सामने आई है. DGCA की ओर से जारी यात्रियों की लिस्ट में विजय रूपाणी की सीट 12 नंबर बताई गई.

उनके एक करीबी ने बताया कि वो अपनी बेटी से मिलने लंदन जा रहे थे. हादसे में उनकी मृत्यु BJP और देश की सियासत के लिए बड़ा झटका है. मेघानीनगर में एअर इंडिया का प्लेन जिस बिल्डिंग से टकराया, वो BJ मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग है. जिस वक्त प्लेन बिल्डिंग से टकराया, ऊपरी तल पर वहां की कैंटीन में कई मेडिकल छात्र मौजूद थे.

BJ मेडिकल कॉलेज में मची तबाही

एयरपोर्ट से इस जगह की दूरी 15 किलोमीटर के करीब है. हादसे के तुरंत बाद का BJ मेडिकल कॉलेज का एक वीडियो सामने आया है. जैसे ही प्लेन कॉलेज की बिल्डिंग से टकराया, वहां धमाके के बाद चीख पुकार मच गई. पूरी ब्लिडिंग आग का गोला बन गई. भारी संख्या में मेडिकल छात्रों के घायल होने की आशंका है. अहमदाबाद विमान हादसे पर Federation of All India Medical Association का जो बयान सामने आया है.

उसके मुताबिक, विमान हादसे में 50 से 60 MBBS छात्र घायल हैं, जिनमें से कई छात्रों की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे के बाद से 4 से 5 MBBS छात्र लापता हैं. FAIMA ने तत्काल रक्तदान की अपील की है. मेघानीनगर में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होते ही जोरदार धमाका सुना गया. विस्फोट इतना जोरदार था कि रिहाइशी इलाके में दहशत मच गई। Ahmedabad Plane Crash: टेकऑफ से लेकर विनाश तक – अहमदाबाद विमान हादसे की घटनाओं की पूरी टाइमलाइन

Back to top button