Agniveer Bhatri अग्निवीर भर्ती के लिए 2 से 12 अगस्त के बीच आयोजित होने जा रही शारीरिक प्रवीणता परीक्षा निरस्त
Agniveer Bharti अग्निवीर भर्ती के लिए 2 से 12 अगस्त के बीच आयोजित होने जा रही शारीरिक प्रवीणता परीक्षा आखिर निरस्त
Agniveer Bharti अग्निवीर भर्ती के लिए 2 से 12 अगस्त के बीच आयोजित होने जा रही शारीरिक प्रवीणता परीक्षा आखिर निरस्त हो गई। दो दिन पहले दिव्यांग खेल स्टेडियम में शारीरिक प्रवीणता परीक्षा आयोजित कराने के लिए जारी की गई। अनुमति केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय द्वारा रद्द कर दी गई थी।
भर्ती में औसतन 5 से 7 हजार अभ्यर्थी प्रतिदिन आते थे, लेकिन अब जो अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षा के लिए आने थे। उनकी संख्या लगभग एक हजार होती। यह भी वह अभ्यर्थी हैं- जो लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं।
दिव्यांग खेल स्टेडियम में शारीरिक प्रवीणता परीक्षा की अनुमति निरस्त करने के पीछे वजह तो प्रशासनिक बताई गई है, लेकिन अंदर की खबर है, 10 साल पहले सेना भर्ती के दौरान हुए उपद्रव के कड़वे अनुभव को देखते हुए यहां परीक्षा कराने को लेकर प्रशासन शुरू से ही संशय की स्थिति में था। यही हुआ, ऐन समय पर परीक्षा के लिए अनुमति नहीं दी गई।
ग्वालियर में करीब पांच मैदान शारीरिक प्रवीणता परीक्षा के लिए देखे गए, लेकिन यह मैदान परीक्षा के लिए सेना के अधिकारियों द्वारा उपयुक्त नहीं पाए गए। आखिर सेना के अधिकारियों ने नया मैदान चिन्हित होने तक शारीरिक परीक्षा निरस्त कर दी। अब बारिश के बाद ही यह परीक्षा संपन्न हो सकेगी। इससे ग्वालियर और चंबल अंचल सहित प्रदेश के 10 जिलों के करीब 9500 अभ्यर्थियों को तगड़ा झटका लगा है।