तहसीलदार के आश्वासन के बाद लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी ने स्थगित किया चक्काजाम आंदोलन, आम रास्ता अवरूद्ध कर लोहे का गेट लगाने का मामला, कब्जा हटाने नोटिस जारी

कटनी(YASHBHARAT.COM)। लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में आज 8 सितम्बर को बड़वारा थाना क्षेत्र के ग्राम अमाड़ी में आयोजित चक्काजाम आंदोलन को प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद स्थगित कर दिया गया। तहसीलदार ऋषि गौतम व बड़वारा थाना प्रभारी के.के.पटेल की मौजूदगी में राजस्व निरीक्षक व पटवारियों की टीम ने मौका मुआयना किया। जिसमें अवैध कब्जा कर गेट लगाया जाना पाया गया। मौके पर पंचनामा कार्रवाई के बाद अवैध कब्जाधारी मनु नारला को कब्जा हटाने का नोटिस जारी किया गया। जिसके बाद आंदोलन को 10 दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया। उक्ताशय की जानकारी देते हुए लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विंदेश्वरी पटेल ने बताया कि 10 दिन के अंदर गेट तोड़ने सहित कब्जा हटाने की कार्रवाई नहीं की जाती है तो आगामी 27 सितंबर को अनुविभागीय दंडाधिकारी कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी। बहरहाल आज चक्काजाम आंदोलन में श्रवण सोनी, सानू राय, बाल्मिक विश्वकर्मा, इंद्रजीत निषाद, छोटेलाल सिमौन्हा, बेनी पटेल, रामदास केवट, लोचा महराज, विपिन राय सहित भारी संख्या में आंदोलन कारी उपस्थित थे।