कटनी जिले की प्रशासनिक खबरें:~3 माह तक बरही थाने में हाजिरी लगाएगा आदतन अपराधी संतोष गुप्ता, कलेक्टर ने उपस्थित होने के दिए निर्देश
कटनी (YASH BHARAT.COM)। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशीष तिवारी ने बरही निवासी संतोष गुप्ता पिता स्व. हीरालाल गुप्ता उम्र 64 वर्ष के विरूद्ध मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए आगामी 3 माह की अवधि तक प्रतिमाह की 1 और 16 तारीख को पुलिस थाना बरही में उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री तिवारी ने यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर की है। संतोष गुप्ता के विरूद्ध वर्ष 2007 से अब तक बरही थाना में कुल 6 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। जिनमें गाली-गलौज करना, मारपीट करना और जान से मारने की धमकी देना जैसे अपराध शामिल है। पुलिस द्वारा संतोष के विरूद्ध अब तक 6 बार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। परंतु, आदतन अपराधी के आचरण-व्यवहार में कोई सुधार नहीं हुआ। संतोष द्वारा आपराधिक गतिविधियां निरंतर जारी रखने, आम जन के लिए आतंक का पर्याय बनने के कारण क्षेत्र में शांति एवं सार्वजनिक सुरक्षा व्यवस्था पर पड़नें वाले प्रतिकूल प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री तिवारी ने मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आदतन अपराधी के प्रवृत्ति पर नियंत्रण लगाने के लिए कार्रवाई करते हुए आगामी 3 माह तक पुलिस थाना बरही में उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्ट्रेट एवं जिला पंचायत परिसर में जुलूस, आम सभा, नारेबाजी एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर प्रतिबंध
कटनी। कलेक्ट्रेट कार्यालय और जिला पंचायत परिसर में जुलूस, आम सभा, नारेबाजी एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग से कार्यालयीन एवं न्यायालयीन कार्य प्रभावित होने एवं परिशांति भंग होने की संभावना को देखते हुए कलेक्टर आशीष तिवारी ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के अनुसार कलेक्टर कार्यालय एवं जिला पंचायत परिसर में 100 मीटर की परिधि में ध्वनि विस्तारक यंत्र, सभा स्थल, जुलूस, नारेबाजी आदि पर रोक लगाने हेतु प्रतिबंधात्मक क्षेत्र घोषित किया गया है। कोई भी राजनीतिक दल, छात्र संगठन अथवा कोई भी आंदोलनकारी व्यक्ति इस परिसर में प्रतिबंधित रहेंगे। ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग उक्त परिसर एवं उससे लगे हुए 100 मीटर की परिधि में प्रतिबंधित किया गया है। इसी प्रकार कोई भी राजनैतिक दल, यूनियन छात्र संगठन अथवा कोई भी आंदोलनकारी व्यक्ति इस परिसर में जुलूस, आमसभा या नारेबाजी, ज्ञापन आदि सौंपे जाने से 3 दिन पूर्व उप खण्ड मजिस्ट्रेट, कटनी से विधिवत लिखित में अनुमति प्राप्त करेगा एवं ज्ञापन सौंपे जाने हेतु कलेक्टर कार्यालय के मुख्य द्वार (मेन गेट नं. 1 एवं 2) पर 50 व्यक्ति या संगठन कार्यकर्ता होने पर मुख्य द्वार पर ही अधिकृत अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। 50 व्यक्तियों से कम व्यक्ति शांतिपूर्ण ढंग से कानून व्यवस्था बनाये रखते हुए कलेक्टर परिसर के मेन गेट पर अधिकृत अधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे। इस आदेश का उल्लंघन किए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश 2 माह तक की अवधि के लिए प्रभावशील होगा।
जिले में समर्थन मूल्य पर अब तक 4 लाख 76 हजार मीट्रिक टन से अधिक धान उपार्जित
अब तक 56 हजार 964 कृषकों से उपार्जित की जा चुकी है धान, कृषकों को किया गया 780 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान
कटनी। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में जिले में 1 दिसंबर से समर्थन मूल्य पर शुरू हुये धान उपार्जन में बुधवार 14 जनवरी तक कुल 56 हजार 964 कृषकों से अब तक 4 लाख 76 हजार 129 मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया जा चुका है। जिले में अब तक 59 हजार 573 कृषकों द्वारा स्लॉट की बुकिंग की जा चुकी है तथा 3 लाख 56 हजार 88 मीट्रिक टन के स्वीकृति पत्रक भी जारी किये जा चुके है। साथ ही अब तक कृषकों को उपार्जित धान का 780.32 करोड़ रुपये का भुगतान भी किया जा चुका है।
धान उपार्जन में बहोरीबंद अग्रणी
जिले में अब तक समर्थन मूल्य पर हुए धान उपार्जन के मामले में तहसील बहोरीबंद अग्रणी है। यहां अब तक की स्थिति में कुल 11845 किसानों से 1 लाख 339 मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया जा चुका है। जबकि दूसरे नंबर पर तहसील ढ़ीमरखेड़ा में 9981 किसानों से 72 हजार 188 मीट्रिक टन धान समर्थन मूल्य पर उपार्जित की जा चुकी है।
इसी प्रकार रीठी तहसील में 6721 कृषकों से 63 हजार 257 मीट्रिक टन धान उपार्जित की गई है। जबकि बड़वारा तहसील में अब तक 7461 किसानों से 54 हजार 938 मीट्रिक टन धान उपार्जित की जा चुकी है। विजयराघवगढ़ तहसील में अब तक की स्थिति में 6634 किसानों से 54 हजार 805 मीट्रिक टन धान उपार्जित की गई है। वहीं बरही तहसील में 5547 किसानों से 48 हजार 965 मीट्रिक टन धान उपार्जित की जा चुकी है।
इसके अलावा स्लीमनाबाद तहसील में 4117 किसानों से 37 हजार 505 मीट्रिक टन, कटनी नगर तहसील में 2618 किसानों से 27 हजार 175 मीट्रिक टन और कटनी ग्रामीण तहसील में 2040 किसानों से 16 हजार 957 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है।
कलेक्टर श्री तिवारी ने धान उपार्जन कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों को धान उपार्जन केन्द्रों में तिरपाल, पन्नी सहित अन्य समस्त आवश्यक इंतजाम पुख्ता रखनें के निर्देश दिए है। इसके अलावा कलेक्टर ने खरीदी केन्द्र प्रभारियों और इस कार्य से संबंधित सभी अधिकारियों को दो टूक लहजे मे निर्देशित किया है कि किसानों के हित से जुड़े मामले में किसी भी स्तर पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अवैध मदिरा निर्माण, विक्रय एवं परिवहन के विरुद्ध हुई बड़ी कार्यवाही
1 लाख 27 हज़ार से अधिक की हाथ भट्टी मदिरा एवं महुआ लाहन जब्त, आबकारी अधिनियम के 10 प्रकरण पंजीबद्ध
कटनी। जिले में अवैध मदिरा निर्माण, विक्रय एवं परिवहन पर रोक लगाये जाने हेतु कलेक्टर श्री आशीष तिवारी के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही का सिलसिला सतत जारी है। इसी क्रम में आबकारी विभाग द्वारा वृत्त कटनी क्रमांक 03 में आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी मंशा राम उइके के नेतृत्व में आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा वृत अंतर्गत ग्राम भगनवारा, टेढ़ी, गुबराधरी, सलैया, लालपुर में दबिश दी गई । जिला आबकारी अधिकारी सुश्री विभा मरकाम ने बताया कि टीम द्वारा दविश के दौरान 40 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं 1215 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया। जब्त शराब की कीमत 1 लाख 27 हज़ार रूपये से अधिक आंकी गई है। जब्त महुआ लाहन का सैंपल लेकर शेष महुआ लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। इस कार्यवाही में आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क एवं 34 (1) च के तहत कुल 10 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये| इस कार्यवाही में वृत्त क्रमांक 03 प्रभारी आंचल प्रजापति, आबकारी उपनिरीक्षक अतुल कुटार, केशव उइके, आबकारी आरक्षक, चंद्रप्रकाश त्रिपाठी, राम सिंह, सैनिक रवि शंकर तिवारी का योगदान रहा ।
नागरिकों को शुद्ध और गुणवत्तापूर्ण पेयजल उपलब्ध कराने निगम प्रशासन की सख्त पहल
युद्ध स्तर पर चल रहा जल स्त्रोतों की सफाई एवं जल गुणवत्ता परीक्षण का कार्य, पेयजल वितरण व्यवस्था की, की जा रही सतत निगरानी
कटनी। कलेक्टर आशीष तिवारी के निर्देश पर निगम प्रशासन द्वारा नगर के प्रत्येक नागरिकों को सुरक्षित, स्वच्छ एवं गुणवत्तापूर्ण पेयजल उपलब्ध कराने के निरंतर प्रयास किए जा रहे है। नगर में स्थापित पानी के स्त्रोतों की साफ-सफाई, ट्यूबवेलों के माध्यम से किए जाने वाले पेयजल वितरण के क्लोरीनेशन कार्य के साथ ही विभिन्न वार्डों से रोजाना एकत्रित किए जा रहे पानी की सैंपलिंग का कार्य निरंतर जारी है। इसके अतिरिक्त पेयजल के संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायतों प्राप्त होने पर तत्परता से निराकरण कराकर पेयजल वितरण व्यवस्था पर सतत निगरानी रखी जा रही है।
पेयजल नमूनों की रोजाना हो रही जांच
निगम की जल प्रदाय की टीम द्वारा तकनीकी अमले द्वारा पेयजल आपूर्ति के दौरान रोजाना घर-घर जाकर पानी के एकत्र किए जाने नमूनों की वैज्ञानिक पद्धति से जांच कराई जा रही है। जिसके तहत बुधवार प्रातः तक लगभग 243 पानी के नमूनों की जांच कराई जा चुकी है। वही मंगलवार को आयोजित जल सुनवाई के दौरान 87 नमूनों की जांच कराई गई थी।
शिकायतों का त्वरित निराकरण
शुद्ध पेयजल वितरण व्यवस्था हेतु नगर निगम द्वारा स्थापित हेल्पलाइन नंबर 9351136230 से प्राप्त शिकायतों की निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है। वही सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई के साथ ही जनप्रतिनिधियों के माध्यम से पेयजल के संबंध में जो भी शिकायतें प्राप्त होती हैं उनका सर्वोच्च प्राथमिकता से निराकरण किया जा रहा है। इसके अलावा नगर के ऐसे क्षेत्र जहां पेयजल एवं सीवर की लाइन पास-पास हैं उन्हें चिन्हित कर निरीक्षण के दौरान किसी भी तरह की समस्या पाए जाने पर त्वरित समाधान किया जाकर प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ एवं गुणवत्तापूर्ण पेयजल उपलब्ध कराने के गंभीरता से प्रयास किए जा रहे है।
ग्राम जुहला में पशु बांझ निवारण एवं उपचार शिविर आयोजित
कटनी। कलेक्टर आशीष तिवारी के निर्देश एवं उपसंचालक पशुपालन डॉ. आर के सोनी के मार्गदर्शन में विकासखंड कटनी के ग्राम जुहला में मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजना अंतर्गत जिला पशु चिकित्सालय कटनी के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति में पशु बांझ निवारण एवं उपचार शिविर का आयोजन संपन्न हुआ। शिविर में चिकित्सकों एवं विभागीय अमले द्वारा पशुओं का उपचार व दवा वितरण का कार्य किया गया। इस दौरान ग्राम के 71 पशुपालकों ने शिविर में उपस्थित होकर लाभ प्राप्त किया। शिविर में 4 पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान, 12 पशुओं का गर्भ परीक्षण, 21 पशुओं का बांझ निवारण उपचार सहित कुल 170 पशुओं का उपचार एवं दवा वितरण किया गया। शिविर में चिकित्सकों द्वारा पशुपालकों से संवाद कर दुग्ध सहकारी समिति के गठन हेतु प्रोत्साहित करने के साथ ही पशुओं के नस्ल सुधार ,पशु पोषण एवं पशु स्वास्थ्य संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। शिविर में ग्राम जुहला के सभी जनप्रतिनिधि एवं ग्राम जुहला के सरपंच मोहित पाठक, जिला पशु चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ सुमंत वर्मा,पशु चिकित्सा शल्यज्ञ डॉ साकेत मिश्रा, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी राकेश कुशवाहा एवं अतुल भुजिया, पशु परिचारक शेख हजरत मंसूरी,गौ सेवक और मैत्री दीपेंद्र गर्ग, प्रदीप यादव , संतलाल यादव, संकेत यादव, पीताम्बर पटेल, विजय बहादुर सिंह, डॉ साकेत मिश्रा द्वारा पशुओं का उपचार किया गया।शिविर में ग्रामवासियों ने उत्साह के साथ भाग लेकर पशु पालन विभाग के शिविर आयोजन को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की और भविष्य में और अधिक शिविर आयोजन करने हेतु विभाग के अधिकारियों से निवेदन ज्ञापित किया।
युवा दिवस पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय माधवनगर में व्याख्यान माला एवं ग्रामोदय से अभ्युदय मध्यप्रदेश अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित
कटनी। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय माधव नगर के सभागार में व्याख्यान माला एवं ग्रामोदय से अभ्युदय मध्यप्रदेश अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की उपस्थित अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, शासकीय कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर चित्रा प्रभात, वंदन गिलानी, अंकिता तिवारी, कौशल विकास केंद्र के प्रभारी वेद प्रकाश परौहा, आनंद विभाग के डीपीएल अनिल कांबले और गायत्री परिवार के जिला समन्वयक प्रफुल्ल कुमार सोनी उपस्थित हुए। कार्यक्रम के प्रथम चरण में जिला समन्वयक डॉ. तेज सिंह केशवाल के द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए बताया गया कि जन अभियान परिषद महापुरुषों की जयंती का आयोजन करते हुए समाज को महापुरुषों के जीवन आदर्शों के संदेश को समाज तक पहुंचाने का प्रयास करता रहता है। इसी श्रृंखला में यह आयोजन संपन्न किया जा रहा है। जिसमें स्वामी विवेकानंद की जयंती के आयोजन के साथ-साथ 26 जनवरी तक ग्रामोदय से अभ्युदय मध्यप्रदेश अभियान के पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न चरणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को अपने जीवन में उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी। साथ ही मध्य प्रदेश शासन के सफलतम 2 वर्ष पूर्ण होने पर सभी को बधाई देते हुए शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जरूरतमंद हितग्राहियों तक पहुंचाने में जन अभियान परिषद की भूमिका का उल्लेख करते हुए सभी से इस कार्य में सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा की गई। साथ ही ग्रामों को समृद्ध बनाने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण, नशा मुक्ति, स्वच्छता, जैविक एवं प्राकृतिक कृषि जैसे महत्वपूर्ण विषयों में ग्रामों में काम करने की आवश्यकता पर बल देते हुए अपनी विरासत को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए प्रेरित किया, जिससे समृद्ध ग्रामों से प्रदेश और देश भी समृद्धिशाली बनेगा। मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम की परामर्शदाता संयोगिता मिश्रा के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने जल संरक्षण, नशा मुक्ति, पॉलीथिन उन्मूलन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करते हुए स्वयं की जागरूकता के साथ समाज को जागरूक करने का संदेश दिया। इस अवसर पर विकासखंड समन्वयक बाल्मीकुंड मिश्र,अरविंद शाह, जगन सिंह मसराम, बबीता शाह, नंदनी वाटिया, परामर्शदाता रामानुज पांडेय, अमित तिवारी, मोहित राज मिश्रा, सुरेंद्र शुक्ला का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन विकासखंड समन्वयक बालमुकुंद मिश्र के द्वारा एवं आभार प्रदर्शन जिला समन्वयक डॉ. तेजसिंह केशवाल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक, परिषद से जुड़ी नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि, ग्राम एवं नगर विकास प्रस्फुटन समितियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।






