कटनी जिले की प्रशासनिक खबरें:~कलेक्टर ने किया ओपन कैप रीठी और मोहास उपार्जन केंद्रों का औचक निरीक्षण, गुणवत्ता और तौल में लापरवाही पर जताई नाराजगी

कटनी (YASHBHARAT.COM)। जिले में समर्थन मूल्य पर चल रहे धान उपार्जन की वास्तविक स्थिति जानने और व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए गुरूवार को कलेक्टर श्री आशीष तिवारी ने रीठी ओपन कैप और मोहास उपार्जन केंद्र का औचक निरीक्षण किया। ओपन कैप रीठी के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री तिवारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि भंडारण स्थल पर केवल उन्हीं गाड़ियों को प्रवेश दिया जाए जिनका वजन धर्मकांटा पर हो चुका हो। उन्होंने निर्देशित किया कि मानकों का कड़ाई से परीक्षण किया जाए और गुणवत्तापूर्ण धान का ही भंडारण हो और परिवहन कार्य में तेजी लायें। साथ ही उन्होंने भंडारित धान को मौसम और अन्य खतरों से सुरक्षित रखने के लिए पुख्ता इंतजाम करने के भी निर्देश दिये। कलेक्टर श्री तिवारी ने उपार्जन केंद्र मोहास में खरीदी केन्द्र परिसर में रखी धान का स्वयं परीक्षण करवाया। धान की गुणवत्ता में सुधार की गुंजाइश देखते हुए उन्होंने केंद्र प्रभारी के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुये किसानों की उपज की पहले ग्रेडिंग कराये जाने और मानक स्तर की ग्रेडिंग के बाद ही धान की तौल और खरीद की प्रक्रिया शुरू करने की हिदायत दी। कलेक्टर श्री तिवारी ने समिति प्रशासन और खरीदी केन्द्र के नोडल अधिकारी एवं पटवारी को ताकीद किया कि अपने सामने एफएक्यू धान की तौल करायें और सत्यापन करें। साथ ही उन्होंने किसानों के फार्मर आईडी बनाने के कार्य को प्राथमिकता से संपादित करने की भी हिदायत दी।निरीक्षण के दौरान तहसीलदार रीठी संदीप सिंह ठाकुर, जिला आपूर्ति अधिकारी सज्जन सिंह परिहार, मध्यप्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक देवेन्द्र तिवारी, सहायक आयुक्त सहकारिता राजयशवर्धन कुरील, मध्यप्रदेश वेयर हाउस और लॉजिस्टिक के प्रबंधक श्री सेंगर, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रियंका सोनी मौजूद रहे।
पेयजल स्रोतों की सघन निगरानी, ओवरहेड टैंकों की सफाई व जल गुणवत्ता के परीक्षण का कार्य निरंतर जारी, पेयजल के 330 से अधिक नमूनों की कराई गई सेंपलिंग, 99 शिकायतों एवं आवेदनों पर तत्परता से की गई कार्यवाही
कटनी। राज्य शासन एवं कलेक्टर आशीष तिवारी द्वारा नागरिकों को शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित किये जाने के दिये गये निर्देशों के अनुपालन में नगर पालिक निगम कटनी द्वारा निकाय के प्रमुख वाटर सोर्स, संयंत्रों, ओवरहेड टैंक की साफ-सफाई कराने के साथ ही जल गुणवत्ता परीक्षण कराने का कार्य प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है। वहीं निगम के गठित दल द्वारा पेयजल, सीवर लाइन आदि की सतत निगरानी कर समय पर दुरुस्त कराया जा रहा है।
पानी के 330 से अधिक नमूनों का किया गया परीक्षण
उपयंत्री श्री मृदुल श्रीवास्तव ने बताया कि प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में बुधवार तक नगर के समस्त वार्डो में होनें वाली पेयजल आपूर्ति के कुल 330 से अधिक स्थलों से पेयजल नमूनों को संग्रहित किया जाकर परीक्षण किया जा चुका है। केमिस्ट मानेन्द्र सिंह ने बताया कि परीक्षण के दौरान जल गुणवत्ता मानकों के अनुरूप जल पूर्णतः शुद्ध एवं सुरक्षित पाया गया, जो कि नगर वासियों के स्वास्थ्य की दृष्टि से एक अत्यंत सकारात्मक और संतोषजनक परिणाम है।
इसी क्रम में गुरुवार को नगर निगम कटनी द्वारा उपनगरीय क्षेत्र स्थित बाबा नारायण शाह वार्ड, रॉबर्ट लाईन, बाबू जगजीवन राम वार्ड, विवेकानंद वार्ड, राम कृष्ण परमहंस वार्ड मंगल नगर में प्यासी गली, ओवर हैड टैंक क्रमांक 1, अमीरगंज स्थित खेरमाई माता मंदिर के पास नई पानी की टंकी का पेयजल नमूना प्रातःकालीन सप्लाई के दौरान एकत्रित किया जाकर जांच हेतु लैब भेजने की कार्यवाही की गई। वर्तमान में पेयजल के नमूनों के परीक्षण एवं ओवरहेड टैंक सहित पेयजल स्त्रोतों की साफ-सफाई व क्लोरीनेशन का कार्य भी अनवरत रूप से जारी है।
99 शिकायतों एवं आवेदनों का किया गया निराकरण
उपयंत्री श्री मृदुल श्रीवास्तव ने बताया कि नगर निगम प्रशासन द्वारा नागरिकों को पेयजल संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु जारी किये गए हेल्पलाइन नंबर सहित अन्य माध्यमों से गुरूवार प्रातः तक प्राप्त कुल 78 शिकायतों का निराकरण किया जा चुका है वहीं मंगलवार को आयोजित जल सुनवाई के दौरान प्राप्त 32 आवेदनों में से 21 आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण किया जा चुका है शेष डिमांड संबंधी 11 आवेदनों पर नियमानुसार कार्यवाही प्रचलित है जिस पर शीघ्र कार्यवाही पूर्ण कराने के प्रयास किये जा रहे है। नगर पालिका निगम कटनी द्वारा नागरिकों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण पेयजल उपलब्ध कराने हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं नगारिकों से पेयजल संबधी किसी भी समस्या से तुरंत नगर निगम कार्यालय द्वारा जारी किये गए हेल्पलाइन नंबर 9351136230 पर सूचित करने का आग्रह निरंतर किया जा रहा है, ताकि नगर के प्रत्येक परिवार को स्वस्थ जीवन की सुविधा सुनिश्चित हो सके।
शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़वारा में रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा बच्चों को सामग्री वितरण कार्यक्रम आयोजित
कटनी। कलेक्टर आशीष तिवारी के निर्देश पर शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़वारा में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी कटनी के तत्वावधान में एसडीएम कटनी श्री प्रमोद चतुर्वेदी की मौजूदगी में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को स्कूल बैग, स्वेटर, पेन ,पेंसिल, कंपास, कॉपी आदि का वितरण वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव श्री अभिनंदन शर्मा के द्वारा मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
इसके बाद छात्रा दीपांजलि एवं ग्रुप द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई जिस पर उत्साहवर्धन करते हुए एसडीएम कटनी द्वारा छात्राओ को 1100 रूपये की नगद राशि से पुरस्कृत किया गया। इसके पश्चात रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव श्री शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को रेडक्रॉस सोसाइटी कटनी की योजनाओं व कार्यो की जानकारी प्रदान की गई। इसके पश्चात मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एसडीएम कटनी श्री चतुर्वेदी द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को मन लगाकर अध्यापन कार्य करने, अनुशासन में रहने एवं रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा इस तरह के आयोजन किए जाने की प्रशंसा की गई। साथ ही समाज के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को इस प्रकार की मदद किए जाने पर कलेक्टर श्री तिवारी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन विद्यालय के पूर्व प्रभारी जुगल किशोर चौरसिया द्वारा किया गया। अंत में हितग्राही छात्र-छात्राओं के साथ मुख्य अतिथि एवं समस्त उपस्थित अतिथियों द्वारा भोजन ग्रहण किया गया।कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी एस एम सिंह, प्राचार्य चंदन सिंह धुर्वे, निखिल शर्मा, दीपक कुशवाहा, पार्थ सेठिया, अनामिका सोनी, मोहन निगम, घनश्याम चौधरी, करण सिंह ठाकुर, मधुबाला गर्ग, सरिता शर्मा, हेमलता जयपुरिया, आरती तिवारी, सीता लोहार, सुचिता गुप्ता, आशिक महोबिया, स्नेहल डेहेरिया, उर्मिला कोरी, अंकिता राठौर, अरविंद तिवारी, ज्ञानेंद्र हल्दकर, महेंद्र नारायण मिश्रा, लाल बहादुर सोनी, ओमकार दुबे, धनंजय यादव, संजय रावत, प्रतीक सिंह, अनिल अरकरे, सुशील भूमिया, मनीष विश्वकर्मा, निधि चडार, हनी निगम, धर्मपाल बैग आदि की उपस्थिति रही।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 16 जनवरी को लाड़ली बहना योजना की 32वीं किश्त का बहनों के खातों मे करेंगे अंतरण
कटनी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार, 16 जनवरी को माखन नगर (बाबई), जिला नर्मदापुरम में आयोजित लाड़ली बहनों के राज्य स्तरीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत प्रदेश की बहनों के खातों में राशि का अंतरण करेंगे। प्रदेश की लगभग 1 करोड़ 25 लाख 31 हजार से अधिक पात्र बहनों के खातों में 1836 करोड़ रुपये से अधिक की राशि अंतरित की जायेगी। साथ ही 29 लाख बहनों को गैस सिलेंडर रीफिलिंग के लिए 90 करोड़ से अधिक राशि का अंतरण करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा विभिन्न विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया जायेगा। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की शुरुआत जून 2023 से की गई थी। योजना के अंतर्गत माह नवंबर 2025 से राशि में 250 रुपये की वृद्धि की गई है। अब पात्र हितग्राही महिलाओं को 1,500 रुपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।योजना में जून 2023 से दिसंबर 2025 तक मासिक आर्थिक सहायता की 31 किश्तों का नियमित रूप से अंतरण किया जा चुका है।
जनवरी 2026 में योजना की 32वीं किश्त का लाड़ली बहनों के खातों में अंतरण किया जायेगा। योजना अंतर्गत अब तक जून 2023 से दिसंबर 2025 की अवधि में कुल 48 हजार 632 करोड़ 70 लाख रुपये की राशि हितग्राही महिलाओं के खातों में अंतरित की जा चुकी है। जनवरी 2024 से दिसंबर 2025 के दौरान 38 हजार 635 करोड़ 89 लाख रुपये का अंतरण किया गया है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से प्रदेश की महिलाओं के जीवन में आर्थिक सुरक्षा, आत्मनिर्भरता और सम्मान सुनिश्चित किया गया है। आगामी समय में योजना की हितग्राही महिलाओं को विभिन्न रोजगार, स्वरोजगार एवं कौशल उन्नयन कार्यक्रमों से जोड़ने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे, जिससे वे आर्थिक रूप से और अधिक सशक्त बन सकें।






