katniमध्यप्रदेश

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने ली जनरल परेड की सलामी, परेड का किया निरीक्षण

 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने ली जनरल परेड की सलामी, परेड का किया निरीक्ष

कटनी- पुलिस लाइन, कटनी में  जनरल परेड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डॉ संतोष डेहरिया ने परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया।

परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक संध्या राजपूत द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों और जवानों के अनुशासन, वर्दी, और टर्नआउट की सराहना की। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को तत्काल पुरस्कार प्रदान किए गए, जबकि कुछ को सुधार हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।

इसके पश्चात, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने स्टोर रूम, शस्त्रागार का भी निरीक्षण किया और अस्त्र-शस्त्रों की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

इस अवसर पर निरीक्षक संजय दुबे, निरीक्षक अनूप सिंह, कार्यवाहक निरीक्षक आशीष शर्मा, थाना प्रभारी बरही शैलेंद्र यादव, थाना प्रभारी बहोरीबंद सुरेंद्र शर्मा, थाना प्रभारी केमोर अरविंद चौबे, थाना प्रभारी ढीमरखेड़ा शाहिद खान और अन्य 65 अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Back to top button