फर्जी वकीलों पर कार्रवाई:एमपी स्टेट बार काउंसिल ने सभी जिलों में फर्जी वकीलों की शुरू की, जांच
फर्जी वकीलों पर कार्रवाई:एमपी स्टेट बार काउंसिल ने सभी जिलों में फर्जी वकीलों की शुरू की, जांच

जबलपुर। मध्य प्रदेश स्टेट बार काउंसिल ने फर्जी वकीलों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की है। काउंसिल ने राज्य की सभी बार काउंसिल को पत्र लिखकर फर्जी वकीलों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।
न्याय दिलाने के नाम पर पैसे वसूलते
स्टेट बार काउंसिल के उपाध्यक्ष आरके सिंह सैनी के अनुसार, कुछ लोग बिना वकालत की डिग्री के काला कोट पहनकर कोर्ट परिसर में घूमते हैं। ये लोग आवेदकों से जल्द न्याय दिलाने के नाम पर पैसे वसूलते हैं और कानूनी कार्यवाही में हस्तक्षेप करते हैं।
दो फर्जी वकीलों का मामला सामने आया
हाल ही में दो फर्जी वकीलों का मामला सामने आया है। एक वकील जबलपुर की मझौली तहसील का और दूसरा इंदौर का रहने वाला था। जांच में दोनों की डिग्रियां फर्जी पाई गईं। जबलपुर के वकील की डिब्रूगढ़ असम से ली गई डिग्री और इंदौर के वकील की भोपाल विश्वविद्यालय से जारी डिग्री फर्जी निकली। काउंसिल ने दोनों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
सिर्फ काला कोट पहनकर खुद को वकील बताते हैं
काउंसिल को शिकायतें मिली हैं कि कुछ लोग सिर्फ काला कोट पहनकर खुद को वकील बताते हैं। विवाद होने पर ये लोग अपने साथियों को भी काला कोट पहनाकर कोर्ट में ले आते हैं। इससे न सिर्फ कोर्ट में अव्यवस्था फैल रही है, बल्कि वकालत के पेशे की गरिमा भी खत्म हो रही है। असली वकील नियमों का पालन करते हैं और नेकबैंड के साथ कोर्ट आते हैं।