Latestउत्तरप्रदेशराष्ट्रीय

Accident in UP कार अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली से टकराई 4 की मौत

कुशीनगर Accident in UP उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में रविवार को एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में बैठे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जानकारी के मुताबिक सभी सिद्धार्थनगर जिले से गोपालगंज स्थित थावे मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहे थे।

सीओ के अनुसार चालक ने बताया कि शनिवार की रात 10 बजे झारखंड से निकले थे। अचानक झपकी आने से हादसा हो गया है। सीओ ने बताया कि मृतकों के मोहल्लों का नाम पता कर स्वजन को जानकारी दे दी गई है। घर वाले भी पहुंच रहें, पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।

सभी लोग सिद्धार्थनगर के कोतवाली कस्बा के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो बाबाधाम दर्शन कर लौट रहे थे। मृतकों में कैलाश मणि त्रिपाठी(50),मनोज सिंह(40),रामकरण गुप्ता(50) व सुजीत जायसवाल (55) शामिल हैं। एयरबैग खुलने से आगे बैठे चालक सुशांत शर्मा (35) व राजेश शर्मा (50) दोनों पं. दीनदयाल नगर सिद्धार्थनगर के रहने वाले हैं, जिनका उपचार चल रहा है जो रिश्ते में चाचा-भतीजा है। कार में चालक समेत छह लोग सवार थे।

Back to top button