accident in over bridge कटनी के मिशन चौक ओवरब्रिज पर 2 बाइक चालक की भिड़ंत में4 युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए।ब्रिज की टर्निंग पर बाइक़ो मे यह भिड़ंत हुई जो इस ओव्हर ब्रिज का खतरनाक एक्सिडेंटल प्वाइंट है।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र क़े मिशन चौक ओवर ब्रिज क़े चांडक चौक की टर्निंग मोड़ पर दो मोटर सायकल मे जोरदार भिड़ंत हो गयी जिसमे चार लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी लगते हैं बस स्टेण्ड चौकी प्रभारी स्टॉफ सहित मोके पर पहुँच कर घायलों क़ो एम्बुलेंस 108 से जिला अस्पताल इलाज क़े लिए भेजा गयाl
You must be logged in to post a comment.