Breaking
7 Nov 2024, Thu

accident in over bridge मिशन चौक ओवरब्रिज पर भिड़े 2 बाइक चालक 4 युवक गम्भीर

IMG 20240629 WA0015
...

accident in over bridge कटनी के मिशन चौक ओवरब्रिज पर 2 बाइक चालक की भिड़ंत में4 युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए।ब्रिज की टर्निंग पर बाइक़ो मे यह भिड़ंत हुई जो इस ओव्हर ब्रिज का खतरनाक एक्सिडेंटल प्वाइंट है।

IMG 20240629 WA0016

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र क़े मिशन चौक ओवर ब्रिज क़े चांडक चौक की टर्निंग मोड़ पर दो मोटर सायकल मे जोरदार भिड़ंत हो गयी जिसमे चार लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी लगते हैं बस स्टेण्ड चौकी प्रभारी स्टॉफ सहित मोके पर पहुँच कर घायलों क़ो एम्बुलेंस 108 से जिला अस्पताल इलाज क़े लिए भेजा गयाl

 
इसे भी पढ़ें-  झारखंड के कई हिस्सों में कांपी धरती, 3.6 रिक्टर स्केल की तीव्रता से भूकंप के झटके लगे

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम