Accident Update विजयराघवगढ़ के पास मिनी ट्रक व पिकअप में भिड़ंत, एक की मौत, 11 घायल, 8 गम्भीर, विधायक पहुंचे मदद के लिए

Accident in katni देर शाम बारातियों से भरे पिकअप की और मिनी ट्रक भिड़ंत में एक दर्जन लोग घायल हो गए । मिली अपडेट के मुताबिक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई । 8 लोग गम्भीर हैं जिन्हें कटनी रिफर किया गया है। घटना बंजारी स्टेडियम के पास की है विधायक संजय पाठक को खबर लगते ही वह घटना स्थल पहुंचे तथा घायलो को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की ।
मिली जानकारी के अनुसार विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बंजारी में स्टेडियम के समीप हुए हादसे में एक दर्जन बाराती घायल हो गए। विधायक संजय सतेंद्र पाठक तत्काल घायलों को एंबुलेंस से विजयराघवगढ़ सिविल अस्पताल पहुंचाया और खुद भी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना।
विधायक श्री पाठक ने परिजनों को धीरज बंधाया। डॉक्टर विनोद कुमार ने बताया की गंभीर रूप से घायल 8 मरीजों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है जबकि 4 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है और उपचार जारी है। हादसे का शिकार हुए घायल देवरी मझगवा और कौंहारी सलैया के बताए जा रहे हैं।