
विंध्यवासिनी मंदिर में अनोखा नजारा: 60 फीट ऊंची पताका पर चढ़कर युवक ने किया कुछ ऐसा! Video Viral । उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर स्थित मां विंध्यवासिनी मंदिर पर उस वक्त हंगामा मच गया जब एक युवक वहां लगी 60 फीट ऊंची पताका पर चढ़ गया. मंदिर पर पुलिस का पहरा रहता है. सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जाती है, बाबजूद इसके युवक मंदिर की पताका पर पहुंच गया. युवक शिखर पर पहुंचकर पताका की सफाई करने लगा. मंदिर पर मौजूद लोगों ने उसकी वीडियो बना ली, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।मां विंध्यवासिनी मंदिर पर लगी पताका धार्मिक रूप से बड़ा महत्त्व रखती है।
नवरात्र पर यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. माना जाता है कि नवरात्र के दिनों में मां विंध्यवासिनी पताका में ही विराजमान रहती हैं. पताका के दर्शन से ही मां के दर्शन बराबर पुण्य मिलता है. पताका पर युवक के चढ़ जाने से लोग मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल कर रहे हैं. पताका पर चढ़ने वाला युवक मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है. घटना शनिवार की बताई जा रही है।
पताका पर चढ़ करने लगा सफाई
वायरल वीडियो एक मिनट 44 सेकंड का है. वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक मां विंध्यवासिनी मंदिर की 60 फीट ऊंची पताका पर चढ़ा हुआ है. युवक भगवा रंग के कपड़े से पताका की सफाई करता दिख रहा है. उसके बाद वह सावधाने पूर्वक नीचे उतरता है और वहां से चला जाता है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इसका संज्ञान लिया है. हैरत की बता यह है की इतनी कड़ी सुरक्षा के बाद युवक को पताका पर चढ़ते समय न तो कोई पुलिसकर्मी ने रोका और न मंदिर पर लगे सैकड़ो सीसीटीवी काम में आए।
मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर उठ रहे सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक काफी देर तक मंदिर के पताका पर चढ़ा रहा. उसे बड़ी मशक्कत के बाद उतरा गया. इस घटना के बाद मां विंध्यवासिनी मंदिर की सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं. मंदिर के पताका पर चढ़कर युवक आराम से पताका की सफाई कर रहा है. वह आराम से उतरकर वहां से चला गया. पुलिस के मुताबिक युवक मंद बुद्धि है. हर दिन मां विंध्यवासिनी मंदिर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आ रहे हैं।