ए.रविन्द्र राव उच्चतर माध्यमिक शाला में सुविधायुक्त स्कूल भवन निर्माण कक्षा आठ तक अंग्रेजी माध्यम से संचालित होने से शिक्षा सुविधाओं में आएगा बड़ा बदलाव – महापौर

ए.रविन्द्र राव उच्चतर माध्यमिक शाला में सुविधायुक्त स्कूल भवन निर्माण कक्षा आठ तक अंग्रेजी माध्यम से संचालित होने से शिक्षा सुविधाओं में आएगा बड़ा बदलाव – महापौ
कटनी – नगर निगम प्रशासन द्वारा निगम स्वामित्व के स्कूलों सहित नगर के शासकीय स्कूलों में भी शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं विद्यार्थियों को आधुनिक पठन-पाठन की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। इसी कड़ी में ए.रविन्द्र राव उच्चतर माध्यमिक शाला में 1 करोड़ 92 लाख से अधिक की लागत से सर्वसुविधायुक्त आधुनिक स्कूल भवन का निर्माण कार्य का भूमिपूजन शुक्रवार को महापौर प्रीति सूरी ने निगमाध्यक्ष मनीष पाठक एवं स्थानीय पार्षद पैरवी बिट्टू की मौजूदगी में विधिवत पूजा-अर्चना कर किया।
भूमिपूजन कार्यक्रम में मेयर इन काउंसिल सदस्य सर्व श्री रमेश सोनी, सुभाष शिब्बू साहू, सुरेन्द्र गुप्ता, जयनारायण निषाद, गोविंद चावला, पार्षद मौसूफ अहमद बिट्टू रेखा संजय तिवारी, सीमा श्रीवास्तव, संजू जीवन चौधरी,उमेन्द्र अहिरवार, पूर्व पार्षद राजकिशोर यादव, कमलेश चौधरी, विजय डब्बू रजक, संजय नाकरा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, क्षेत्रीय व्यवसायियों एवं वार्डवासी सहित शिक्षक गण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
शिक्षा,समाज की प्रगति और उज्जवल भविष्य की सशक्त नींव – महापौर
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर श्रीमती सूरी ने कहा कि नगर निगम द्वारा शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए लगातार प्रयास किए जा रहे है। ए रविन्द्र राव स्कूल में नए भवन के निर्माण एवं कक्षा आठवीं तक अंग्रेजी माध्यम से कक्षाओं के संचालन किए जाने का वादा मेरे संकल्प पत्र में शामिल था। नागरिकों एवं छात्रों से कम शुल्क में अच्छी शिक्षा प्रदान करने का वादा अब शीघ्र पूर्ण हो जायेगा। कार्य पूर्ण होने से विद्यालय में कक्षाओं की संख्या में वृद्धि, स्मार्ट क्लास रूम, पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब, सुरक्षित पेयजल व्यवस्था, स्वच्छ शौचालय और खेलकूद की समुचित सुविधाएं उपलब्ध होंगी। महापौर श्रीमती सूरी ने कहा कि आज का यह अवसर नगर निगम तथा हम सभी के लिए गर्व का क्षण है। शिक्षा किसी भी समाज की प्रगति और उज्जवल भविष्य की सबसे सशक्त नींव है। इसी दृष्टिकोण से नगर निगम द्वारा ए रविन्द्र राव गुलाब चंद स्कूल में लगभग 1.92 करोड़ रुपए की लागत से सर्वसुविधायुक्त नवीन भवन निर्माण की योजना को मूर्त रूप देने भूमिपूजन किया गया।
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों का अधिकार
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों का अधिकार है। नगर निगम का लक्ष्य है कि नगर का कोई भी बच्चा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित न रहे। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस भवन के निर्माण एवं अंग्रेजी माध्यम के स्कूल के संचालन से छात्रों के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। इस भवन के निर्माण से न केवल बच्चों को बेहतर पठन-पाठन की सुविधाएं उपलब्ध होंगी, बल्कि उन्हें एक सुरक्षित, आधुनिक और प्रेरणादाई वातावरण भी मिलेगा। मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह भवन आने वाले वर्षों में असंख्य छात्रों के सपनों को आकार देगा और हमारे शहर के शैक्षिक स्तर को और ऊंचाई प्रदान करेगा।
गुणवत्ता से नहीं होगा समझौता
महापौर श्रीमती सूरी ने कार्यक्रम के दौरान निर्माणाधीन भवन स्थल का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने सहायक यंत्री सुनील सिंह क्षेत्रीय उपयंत्री शैलेन्द्र प्यासी से स्कूल भवन निर्माण की तकनीकी जानकारी से अवगत होते हुए छात्रों की सुविधा हेतु बनाए जा रहे इस स्कूल भवन की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं करने के निर्देश देते हुए तय समयसीमा में स्कूल भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कराए जाने की बात कही।
कार्यक्रम को क्षेत्रीय पार्षद पैरवी बिट्टू द्वारा भी संबोधित किया जाकर नवीन शाला भवन निर्माण कराये जानें हेतु महापौर प्रीति संजीव सूरी एवं निगम प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।
छात्रों का भविष्य संवारने की अभिनव पहल पर महापौर का जोरदार स्वागत
कार्यक्रम के अंत में शाला शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी का पुष्पगुच्छ से जोरदार स्वागत किया एवं निगम प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए सर्वसुविधायुक्त नवीन स्कूल भवन निर्माण की पहल को बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। वहीं महापौर ने भी छात्रों से खूब मन लगाकर पढ़ाई कर नगर का नाम रौशन करने की सीख दी।
इस दौरान शाला प्राचार्य मनोज चौधरी, बाजपेई जी, शिक्षिका स्मिता तिवारी, ज्योति जायसवाल, सोनू तिवारी, रमा चतुर्वेदी, संतोष जायसवाल सहित छात्र-छात्राओं एवं निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि की मौजूदगी रही।