कटनी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तत्वाधान में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत समूचे देश में पौधे रोपे जा रहें है। इसी अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक एनकेजे थाने में आयोजित एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में शामिल हुए उनके साथ सीएसपी ख्याति मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एनकेजे थाना प्रभारी नीरज दुबे की उपस्थिति में सभी ने थाना परिसर में पौधे रोपे कुल 30 पौधे थाना परिसर में इस अभियान के तहत रोपे गए।
जिसमे आम, नीम, पीपल, आंवला सहित अन्य पौधों का रोपण किया गया। अभियान के तहत थाने में स्कूली बच्चे भी पहुँचे थे पेड़ो के महत्व को दर्शाते हुए आकर्षक पेंटिंग बनाई। सबसे अच्छी चित्रकला करने वाले स्कूल के विद्यार्थियों को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरुस्कार प्रदान किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने स्वयं बच्चो की चित्रकारी देखी और उनकी तारीफ की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा पेड़ इस धरा पर पेड़ मां के तुल्य है। हर व्यक्ति को एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए चाहे वे बड़े हो या बच्चे। पर्यावरण का महत्व समझना चाहिए इसके साथ ही सभी को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना हमारी पहली जिम्मेदारी है।