katniमध्यप्रदेश

द्वारका सिटी में दो मंजिला मकान में लगी भीषण आग क्षेत्र मे हड़कंप

द्वारका सिटी में दो मंजिला मकान में लगी भीषण आग क्षेत्र मे हड़कं

कटनी- रंगनाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत बरगंवा स्थित द्वारका सिटी में कालोनी के अंदर दो मंजिला मकान के ऊपर बाले फ्लोर में अचानक आग लगने से हडकंप मच गया जानकारी में पता चला कि घर
गिरीश आहूजा का है आग लगने की सूचना मिलते ही रंगनाथ पुलिस और दमकल वाहन दस्ता मोके पर पहुंच गई जब तक आग पूरे घर मे फेल चुकी थी जिससे घर मे रखा लाखो का समान जलकर खाक हो गया दमकल दस्ता द्वारा तत्परता से आग बुझाने का कार्य किया जा रहा घटना के बाद पूरे एरिया में हड़कंप की स्थिति बनी रहीं पुलिस द्वारा घटना स्थल पर स्थिति ठीक करने में लगी रहीं

Back to top button