GadgetsLatestTechnologyराष्ट्रीय

Jio यूजर्स की बार बार रिचार्ज की झंझट खत्म, 7 रुपये दिन के खर्च में पाएं Jio का प्रीपेड प्लान, सालभर की टेंशन खत्म!

अगर Jio की बात करें तो यह कंपनी एक कमाल का प्लान ऑफर कर रही है जो 1 साल की वैलिडिटी के साथ आता है। आपको बता दें कि इस प्लान की कीमत 2,545 रुपये है। अगर आप लॉन्ग टर्म वाला प्लान चाहते है तो चलिए आपको इसके बारे में बताते है।

एक दिन की कीमत

आपको बता दें कि इस प्लान के एक दिन की कीमत करीब 7 रुपये है। ऐसे में इस प्लान के महीने की कीमत 210 रुपये हो जाती है। अगर आप भी ऐसा ही कोई सस्ता प्लान ढूंढ रहे थे तो आपको इससे बेस्ट ऑप्शन कहीं और नहीं मिल सकता हैं।

895 रुपये का jio प्लान

वहीं 895 रुपये का एक प्लान भी उपलब्ध है। जो सिर्फ जियो यूजर्स के लिए ही है। जिसमें 336 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है। साथ ही आपको इसमें हर रोज 2 जीबी का डाटा , अनलिमिटेड कॉलिंग, 50 SMS की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा इस प्लान में JioTV, JioSecurity, JioCinema, और JioCloud का फ्री एक्सेस भी उपलब्ध दिया जा रहा है।

जियो प्लान की कीमत 2,545 रुपये की है। जिसमें यूजर्स को 336 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है। इसमें आपको हर रोज 1.5 जीबी का डाटा दिया जाता है। इसमें आपको टोटल 504 जीबी का डाटा दिया जा रहा है। अगर इसका हाई स्पीड डाटा खत्म होता है तो इसकी स्पीड लिमिट घटकर 64Kbps की रह जाती है। यह प्लान आपको अनलिमिटेड 5G डाटा के साथ मिलता है। इसके साथ ही सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। साथ ही आपको हर दिन 100 SMS का बेनिफिट भी मिल रहा है। वहीं, JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud का भी फ्री एक्सेस दिया जा रहा है।

Back to top button