
भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रन से पहला टी-20 हराया
भारत ने टी-20 सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड को 239 रन का टारगेट दिया है। जवाब में न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 190 रन बना सकी।
मार्क चैपमैन 39 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने अभिषेक शर्मा के हाथों कैच कराया। उन्होंने टिम रॉबिन्सन (21 रन) को भी आउट किया। ग्लेन फिलिप्स (78 रन) को अक्षर पटेल, डेवोन कॉन्वे (जीरो) को अर्शदीप सिंह ने और रचिन रवींद्र (एक रन) को हार्दिक पंड्या ने कैच आउट कराया।
बुधवार को नागपुर में टॉस हारकर बैटिंग कर रही टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 238 रन बनाए। यह न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का सबसे बड़ा टी-20 स्कोर है। पिछला रिकॉर्ड 234 रन का था। जो अहमदाबाद में 2023 में बना था।
VCA स्टेडियम में भारत से रिंकू सिंह ने 44, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 32 और हार्दिक पंड्या ने 25 रन बनाए। अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला। न्यूजीलैंड से जैकब डफी और काइल जैमिसन ने 2-2 विकेट लिए। बैटिंग में टीम से मार्क चापमन ने 39 रन बनाए। दूसरा टी-20 रायपुर में 23 जनवरी को खेला जाएगा







