कटनी जिले की प्रशासनिक खबरें:~कलेक्टर ने बहोरीबंद में आयोजित जनसुनवाई में सुनीं 117 आवेदकों की समस्यायें, अधिकारियों को दिये निराकरण के निर्देश

कटनी (YASH BHARAT.COM)। आमजन को संवेदनशील और जनोन्मुखी प्रशासन मुहैया कराने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री आशीष तिवारी मंगलवार को विकासखंड बहोरीबंद में आयोजित जनसुनवाई में पहुंचे। कलेक्टर श्री तिवारी ने पूरी गंभीरता और संजीदगी से यहां पहुंचे 117 आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिये। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ एवं प्रभारी निगमायुक्त हरसिमरनप्रीत कौर, एसडीएम बहोरीबंद राकेश कुमार चौरसिया सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और विकासखंड स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहें।
पेंशन और जीपीएफ की राशि के त्वरित भुगतान के निर्देश
जनसुनवाई में बहोरीबंद निवासी रीतू बर्मन ने अपनी शिकायत में बताया कि मेरी माँ श्रीमती सावित्री देवी वर्मा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाकल में एएनएम के पद पर कार्यरत थी और 31 अगस्त 2016 को सेवानिवृत्त हो चुकी हैं। उनकी पेंशन 9 अगस्त 2020 को जारी हो चुकी है, परंतु अभी तक पेंशन की शेष राशि और जी.पी.एफ. की राशि का भुगतान नहीं हुआ है।
इस पर कलेक्टर श्री तिवारी ने सीएमएचओ और बीएमओ बहोरीबंद को निर्देशित किया कि तत्काल संबंधित को लंबित पेंशन राशि दिलाना सुनिश्चित करें।
उपार्जित धान का तत्काल करें भुगतान
बहोरीबंद निवासी राजभान ने कलेक्टर का बताया कि मैंने अपनी 110 क्विंटल धान की फसल को उपार्जन केंद्र सिन्दुरसी में बीते 12 दिसंबर को तुलवाया था। जिसकी राशि 2 लाख 62 हजार 485 रूपये होती है। उपार्जन की पर्ची भी मेरे पास है। परंतु मुझे अभी तक भुगतान राशि प्राप्त नहीं हुई है। इसी प्रकार ग्राम सिंदुरसी निवासी पुरेन्द्र कुमार पटेल ने बताया कि मैंने 437 बोरियों में लगभग 175 क्विंटल धान की बिक्री की थी। परंतु डेढ़ माह से अधिक समय बीत जाने पर भी राशि का भुगतान नहीं हो सका। इस पर कलेक्टर श्री तिवारी ने म.प्र. नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक को किसानों का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।
अनाज दिलायें
ग्राम पंचायत बहोरीबंद निवासी कृपाशंकर शुक्ला ने बताया कि मैं 80 प्रतिशत विकलांग हूँ। मुझे 600 रूपये मासिक विकलांगता पेंशन की राशि प्राप्त होती है। अंत्योदय कार्डधारी होने के बावजूद मुझे अनाज नहीं मिल रहा है। इस पर कलेक्टर श्री तिवारी ने खाद्य विभाग को पात्रतानुसार अनाज दिलाने के निर्देश दिये।
नल जल योजना के तहत पाइप लाइन चालू करवायें
ग्राम पंचायत पड़बार के समस्त ग्रामवासियों ने आवेदन देते हुये कहा कि हमारे मोहल्ले में पानी की बहुत समस्या है। ठेकेदार द्वारा लगभग दो वर्ष से हमारे मोहल्ले महाराजपुर में काम बंद कर दिया गया है। कई बार अवगत कराने के बाद भी काम चालू नहीं हुआ। पानी की टंकी का निर्माण कार्य भी लगभग 2 सालो से बंद है। इस पर कलेक्टर श्री तिवारी ने पीएचई विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिेये।
पानी की कराई गुणवत्ता जांच
ग्राम पंचायत सिमरापटी के ग्राम डुडसरा निवासी खुशीलाल सेन ने बताया कि उनके गांव में नल जल योजना से सप्लाई होने वाला दूषित पानी आ रहा है। इसकी गुणवत्ता खराब है। शिकायतकर्ता द्वारा बोतल में भरकर पानी का नमूना लाया गया था। जिस पर कलेक्टर श्री तिवारी ने तत्काल मौके पर मौजूद पीएचई के कार्यपालन यंत्री पवनसुत गुप्ता को पानी के नमूने का परीक्षण लैब में करवाने के निर्देश दिये। पानी की गुणवत्ता की जांच रिपोर्ट बुधवार को प्राप्त होगी।
जिले में समर्थन मूल्य पर अब तक 4 लाख 93 हजार मीट्रिक टन से अधिक धान उपार्जित, 58 हजार 864 कृषकों से उपार्जित की जा चुकी है धान। कृषकों को किया गया 870 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान
कटनी। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में जिले में 1 दिसंबर से समर्थन मूल्य पर शुरू हुये धान उपार्जन में बुधवार 20 जनवरी तक कुल 58 हजार 864 कृषकों से अब तक 4 लाख 93 हजार 952 मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया जा चुका है।
जिले में अब तक 59 हजार 568 कृषकों द्वारा स्लॉट की बुकिंग की जा चुकी है तथा 3 लाख 97 हजार 759 मीट्रिक टन के स्वीकृति पत्रक भी जारी किये जा चुके है। साथ ही अब तक कृषकों को उपार्जित धान का 870.81 करोड़ रुपये का भुगतान भी किया जा चुका है।
धान उपार्जन में बहोरीबंद अग्रणी
जिले में अब तक समर्थन मूल्य पर हुए धान उपार्जन के मामले में तहसील बहोरीबंद अग्रणी है। यहां अब तक की स्थिति में कुल 12155 किसानों से 1 लाख 3 हजार 360 मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया जा चुका है। जबकि दूसरे नंबर पर तहसील ढ़ीमरखेड़ा में 10054 किसानों से 72 हजार 941 मीट्रिक टन धान समर्थन मूल्य पर उपार्जित की जा चुकी है। इसी प्रकार रीठी तहसील में 7427 कृषकों से 70 हजार 572 मीट्रिक टन धान उपार्जित की गई है। जबकि विजयराघवगढ़ तहसील में अब तक 6800 किसानों से 56 हजार 321 मीट्रिक टन धान उपार्जित की जा चुकी है। बड़वारा तहसील में अब तक की स्थिति में 7490 किसानों से 55 हजार 102 मीट्रिक टन धान उपार्जित की गई है। वहीं बरही तहसील में 6029 किसानों से 52 हजार 537 मीट्रिक टन धान उपार्जित की जा चुकी है। इसके अलावा स्लीमनाबाद तहसील में 4117 किसानों से 37 हजार 505 मीट्रिक टन, कटनी नगर तहसील में 2646 किसानों से 27 हजार 684 मीट्रिक टन और कटनी ग्रामीण तहसील में 2146 किसानों से 17 हजार 929 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है।
आईटीआई एनकेजे में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
कटनी। म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कटनी के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री जितेन्द्र कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में आवाज फाउंडेशन एवं आईटीआई कॉलेज के संयुक्त सहयोग से आइटीआई एनकेजे में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर व्यवहार न्यायाधीश श्री सुमित शर्मा ने शिविर में छात्र-छात्राओं को पॉस्को कानून, श्रम कानून, अप्रेंटिस एक्ट, आईटी एक्ट एवं विभिन्न महत्वपूर्ण कानूनों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही कानूनों के प्रावधानों, उनके महत्व तथा छात्रों के अधिकारों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट लीगल एंड ऑफिसर श्री हर्षित बिसेन ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यप्रणाली, विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के तहत निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने की पात्रता तथा भारत के संविधान में निहित मौलिक अधिकारों के बारे में छात्रों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग निःशुल्क विधिक सहायता का लाभ उठा सकते हैं।कार्यक्रम में पैरालीगल वालेंटियर, प्राचार्य, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राए उपस्थित रहें।
ग्रामोदय से अभ्युदय मध्यप्रदेश अभियान अंतर्गत विकासखंड रीठी में कार्यक्रम आयोजित, छात्र-छात्राओं के द्वारा जल संरक्षण, नशामुक्ति व स्वदेशी जागरण पर हुए विविध आयोजन
कटनी। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् विकासखण्ड रीठी द्वारा ग्रामोदय से अभ्युदय मध्यप्रदेश अभियान अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय रीठी के सभागार में विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद जी छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत रीठी के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रकाश साहू, जनपद सदस्य रतिलाल चौधरी व नारायण सोनी और जितेंद्र चौहान उपस्थित हुए। मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद विकासखंड रीठी के समन्वयक जगह सिंह मसराम ने सर्वप्रथम अतिथियों को ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान की रूपरेखा व विषयवस्तु से अवगत कराया। इसके पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत किया।
जिसमें छात्रा माया निषाद द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। उद्बोधन में प्रकाश साहू ने बताया कि ग्रामोदय से अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्राम विकास पखवाड़ा का विकासखण्ड स्तरीय आयोजन जिसमें आत्म निर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण हेतु सकारात्मक वातावरण के सृजन के उद्देश्य से मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् द्वारा मैदानी स्तर पर प्रदेश सरकार के अन्य विभागों के साथ मिलकर ग्रामों में ग्रामोत्सव कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जो अत्यंत सराहनीय है। इस अभियान में ग्रामोत्सव, ग्राम चौपाल, ग्राम रैली, सामूहिक श्रमदान, परिवार सम्पर्क कार्यक्रमों के माध्यम से सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, स्वावलंबन एवं स्वदेशी, नागरिक सेवा, शिक्षा एवं संस्कार, नशामुक्त समाज एवं गौ-संरक्षण का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। जनपद सदस्य रतिलाल द्वारा स्वामी विवेकानंद के जीवन के प्रेरक प्रसंगों पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके पश्चात नवांकुर संस्था के गोवर्धन रजक द्वारा द्वारा स्वदेशी से स्वावलंबन विषय पर व्याख्यान दिया गया। इसी बीच जल सरंक्षण पर सोनम बर्मन और आस्था ने नृत्य प्रस्तुत किया। इसके पश्चात नशामुक्ति पर शानदार नाटक प्रस्तुत किया जिसमें महेश, शुभम, पुलकित, राघवेंद्र, अंजली, सावित्री, शनि, अंशुमान ने भाग लिया। इसके पश्चात परामर्शदाता अरुण तिवारी द्वारा भी अपने विचार रखते हुए शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने व लाभ दिलाने के लिए हर सम्भव प्रयास पर बात कही। इसके बाद साक्षी सोनिया द्वारा देशभक्ति गीत व क्रांति लोधी द्वारा नशामुक्ति स्लोगन प्रस्तुत किया गया। स्वदेशी संकल्प दौड़, एवम राष्ट्रीय स्तर पर चयनित बंदना पटेल, अलवीना मसीह की कब्बड़ी टीम ने खेल खेल कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिनका मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के द्वारा प्रमाण पत्र एवम् पुरस्कार वितरण कर कर सम्मानित किया गया। छात्रों ने रंगोली बनाकर इस अभियान को सफल बनाने के लिए संकल्प लिया। इसके उपरांत वि.ख. समन्वयक द्वारा ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान 12 जनवरी से 26 जनवरी के मध्य प्रदेश के समस्त विकासखंडों व चिन्हित ग्रामों में किया जा रहा है। जिसमें शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार एवं ग्रामीण प्रतिभाओं का सम्मान आदि ग्राम उत्सव में किया जाएगा। मंच का संचालन परामर्शदाता शरद यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर नवांकुर संस्था के उमेश त्रिपाठी, मो. मुस्तकीम खान, सीता सोनी व परामर्शदाता रूपा बर्मन, अमर बहादुर यादव, साक्षी नामदेव के साथ समस्त छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।
शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में “विकसित भारत–विकसित मध्यप्रदेश” विषय पर सेमिनार आयोजित
कटनी। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा “विकसित भारत–विकसित मध्यप्रदेश” विषय पर एक दिवसीय शैक्षणिक सेमिनार एवं पीपीटी प्रस्तुतीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेमिनार का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में अकादमिक समझ, शोध अभिरुचि एवं प्रस्तुतीकरण कौशल का विकास करना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बाजपेई के मार्गदर्शक उद्बोधन से हुआ। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि विकसित भारत की संकल्पना में शिक्षा एवं अर्थशास्त्र की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। विद्यार्थियों को विश्लेषणात्मक सोच एवं शोधपरक दृष्टिकोण अपनाकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। इस अवसर पर अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार त्रिपाठी सहित विभाग के प्राध्यापकगण —प्रो अजय कुमार कुररिया, प्रियंका गुप्ता, डॉ. अपेक्षा मिश्रा और डॉ. रामसहोदर साकेत मंचासीन रहे। मंच संचालन का दायित्व प्रो. अजय कुमार कुररिया द्वारा कुशलतापूर्वक निभाया गया।विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार त्रिपाठी ने सेमिनार के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति के अनुरूप इस प्रकार के शैक्षणिक कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होते हैं तथा उनमें विषयगत समझ के साथ आत्मविश्वास भी विकसित करते हैं। सेमिनार के मुख्य सत्र में विद्यार्थियों द्वारा विषय से संबंधित पीपीटी प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें विकसित भारत एवं विकसित मध्यप्रदेश की आर्थिक संभावनाओं, सरकारी नीतियों एवं समकालीन चुनौतियों पर सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए गए। प्रस्तुतियों के पश्चात आयोजित प्रश्नोत्तर सत्र में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम के समापन अवसर पर मंच संचालनकर्ता द्वारा सभी अतिथियों, प्राध्यापकगण एवं एम.ए. प्रथम सेमेस्टर और तृतीय सेमेस्टर के प्रतिभागी विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। अंत में सेमिनार को ज्ञानवर्धक, प्रेरणादायी एवं सफल बताते हुए कार्यक्रम का औपचारिक समापन किया गया।
“प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना”: कटनी जिले के 559 किसानों के खेतों में लगेंगे सोलर पंप, किसानों को 90 फीसदी अनुदान पर मिलेगा सोलर पंप, विजयराघवगढ़ और रीठी में विकासखंड स्तरीय शिविर 22 को
कटनी। प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना” के तहत कटनी जिले के 559 किसानों को सोलर पंप का लाभ दिया जाना है।
इन किसानों को सोलरपंप योजना से लाभान्वित कराने कलेक्टर श्री आशीष तिवारी के निर्देश पर जिले में 22 जनवरी को विकासखण्ड विजयराघवगढ़ व रीठी में विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। इसके लिये कलेक्टर श्री तिवारी ने सभी विकासखंड के कृषि विकास अधिकारियों, ऊर्जा विकास निगम के प्रभारी, सेंट्रल बैंक के प्रबंधक, लीड बैंक प्रबंधक और एमपीईबी के अधीक्षण यंत्री को कार्य दायित्व सौंपते हुये शिविरों में उपस्थित रहकर किसानों की मदद करने के निर्देश दिये हैं। प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (कुसुम) योजना केन्द्र शासन द्वारा लागू की गई है। भारत सरकार द्वारा कृषकों की आय में बढ़ोतरी एवं आर्थिक विकास के लिये लागू, प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महा अभियान (कुसुम) योजनान्तर्गत घटक कुसुम-ब लागू की गई है। प्रदेश में यह योजना “प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना” के नाम से संचालित है। कुसुम-ब के अन्तर्गत कृषकों के यहां ऑफ ग्रिड सोलर पम्पों की स्थापना की जाती है।
मिलेगा 90 फीसदी अनुदान
कृषकों की भूमि पर सोलर पंप की स्थापना के लिये, वर्तमान में “प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना” के अन्तर्गत किसानों को 1 एच.पी. से 7.5 एच.पी. तक क्षमता के पम्प पर 90 प्रतिशत सब्सिडी (अनुदान) दिये जाने का प्रावधान है। सोलर पंप की दैनिक उपयोगिता उपरांत, सोलर पैनलों की उत्पादित अतिरिक्त ऊर्जा के वैकल्पिक उपयोग हेतु यूनिवर्सल सोलर पंप कन्ट्रोलर (यू.एस.पी.सी.) के उपयोग का विकल्प भी कृषकों को दिया गया है।
इन तिथियों को लगेगा शिविर
कलेक्टर द्वारा आदेश के अनुसार विकासखंड विजयराघवगढ़ और रीठी में 22 जनवरी को, विकासखंड कटनी और बड़वारा में 23 जनवरी को सुबह 10 से शाम 6 बजे तक संबंधित वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में शिविर आयोजित किये जायेंगे।
किसानों के लिए जरूरी दस्तावेज
योजना का लाभ लेने के लिए हितग्राही किसानों को शिविर स्थल पर के आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर तथा बैंक खाता खोलने हेतु 100 रूपये की राशि के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है।







