katniमध्यप्रदेश

शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत यातायात सुरक्षा नियमों की छात्राओं की दी जानकारी

शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत यातायात सुरक्षा नियमों की छात्राओं की दी जानकार

कटनी -प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महाविद्यालय के प्राचार्य सुनील वाजपेई की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत यातायात सुरक्षा नियमों की जानकारी दी।इस दौरान महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक डा. माधुरी गर्ग जी द्वारा यातायात नियमों का पालन करना अपने और दूसरों के लिए भी क्यों जरूरी है पर अपनी बात प्रस्तुत की तो वहीं शुभेन्दु मिश्रा द्वारा वर्तमान में लगातार हो रही दुर्घटनाओं से बचने में सीट बेल्ट और हैलमेट की भूमिका पर अपनी बात रखी।अन्य शैक्षणिक संवर्ग द्वारा भी इस विषय पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया गया।कार्यक्रम में डा रुक्मणि प्रताप सिंह,सुश्री अंशु चौधरी नरेश कुलस्ते सत्यम पाण्डेय जी सुश्री विशाखा तिवारी जी एवं अन्य शैक्षणिक संवर्ग भी उपस्थित रहा।
विद्यार्थियों में बी. ए. प्रथम वर्ष की रूबी यादव,गगन प्रताप सिंह,हेमंत सिंह बी. ए. द्वितीय वर्ष से साक्षी सिंह,लक्ष्मी रजक बी.ए. तृतीय वर्ष से राशि दुबे,आफरीन एवं अन्य विद्यार्थियों ने अपनी बात रखी।

इस प्रकार के कार्यक्रम के जरिए विद्यार्थियों और विद्यार्थियों द्वारा समाज में सड़क सुरक्षा और यातयात के नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ा कर हो रही दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है।

Back to top button