श्रद्धा और भक्ति के साथ श्रीमद्भागवत कथा का समापन, महापौर ने कथा स्थल पहुँचकर लिया आशीर्वाद, अमृतमयी कथा में हुईं सहभागी

श्रद्धा और भक्ति के साथ श्रीमद्भागवत कथा का समापन, महापौर ने कथा स्थल पहुँचकर लिया आशीर्वाद, अमृतमयी कथा में हुईं सहभाग
कटनी। नगर के दीनदयाल उपाध्याय वार्ड अंतर्गत जाग्रति कॉलोनी में आयोजित संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का भव्य समापन शनिवार को अत्यंत श्रद्धा, भक्ति एवं आध्यात्मिक उल्लास के वातावरण में संपन्न हुआ।
समापन अवसर पर महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी पार्षद सीमा श्रीवास्तव, शकुंतला सोनी एवं वंदना राजकिशोर यादव के साथ कथा स्थल पहुँचीं, जहाँ उन्होंने प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) से पधारे सुप्रसिद्ध कथा व्यास श्री श्री 1008 डॉ. बालेंदु मिश्र जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त कर अमृतमयी श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण पान किया।
यह सप्तदिवसीय पावन आयोजन आयोजक श्री बांके बिहारी लाल के सान्निध्य में 10 जनवरी से 18 जनवरी तक आयोजित किया गया, जिसने नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में धर्म, भक्ति और संस्कारों की अलख जगाई।
इस संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह का अमृतमयी वाचन कथा व्यास डॉ. बालेंदु मिश्र जी महाराज द्वारा किया गया। उनकी ओजस्वी वाणी, भावपूर्ण कथा शैली एवं संगीतमय प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को सातों दिन भक्ति रस में सराबोर किए रखा।
*धार्मिक आयोजनों से सुदृढ़ होती है सामाजिक समरसता-महापौर*
महापौर ने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों से नगर में सामाजिक समरसता, आपसी भाईचारा और भारतीय संस्कृति का संरक्षण होता है। उन्होंने कहा कि नगर निगम सदैव ऐसे आयोजनों को सहयोग प्रदान करता रहेगा, जो समाज को संस्कारों और आध्यात्मिक चेतना से जोड़ते हैं।







