विद्यालोक वेलफेयर फाउंडेशन ने ‘बॉर्डर-2’ को टैक्स-फ्री करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

कटनी(YASH BHARAT.COM)। देशभक्ति से ओतप्रोत फिल्म ‘बॉर्डर-2’ को मध्यप्रदेश में टैक्स-फ्री किए जाने की मांग को लेकर विद्यालोक वेलफेयर फाउंडेशन ने शुक्रवार को अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) प्रमोद चतुर्वेदी को माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि ‘बॉर्डर-2’ जैसी राष्ट्रवादी फिल्म युवाओं में राष्ट्रप्रेम, त्याग, बलिदान और भारतीय सेना के प्रति सम्मान की भावना को प्रबल करती है। ऐसी प्रेरणादायी फिल्म को अधिक से अधिक नागरिकों तक पहुंचाने के लिए इसे टैक्स-फ्री किया जाना जनहित में आवश्यक है। इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष अर्जित खरे के नेतृत्व में एडवोकेट राज दुबे, विपांशु पटेल, हर्ष चौधरी, दीपक, सुयंत गर्ग, ध्रुव बिचपुरिया, करण मिश्रा, एडवोकेट जया थापा, यश कोटवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने एक स्वर में सरकार से अपील की कि राष्ट्रवादी भावना से जुड़ी इस फिल्म को टैक्स-फ्री कर आम जनता तक पहुंच सुनिश्चित की जाए। एसडीएम प्रमोद चतुर्वेदी ने ज्ञापन को संबंधित स्तर तक प्रेषित करने का आश्वासन दिया।







