Latest

ट्रक की छत पर बने सीक्रेट केबिन से 25 लाख रुपये कीमती 106 किलो गांजा बरामद, नरसिंहपुर में सुआतला पुलिस को मिली बड़ी सफलता

नरसिंहपुर (YASH BHARAT.COM)। नशे के कारोबारियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान आपरेशन ईगल क्ला के तहत नरसिंहपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना के निर्देशन में सुआतला पुलिस ने 106 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। पकड़े गए मादक पदार्थों और तस्करी में प्रयुक्त ट्रक की कुल कीमत लगभग 55 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने इस मामले में दो तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

पुलिस को देख ट्रक लेकर भागा चालक

पहली कार्रवाई सुआतला थाना क्षेत्र में हुई। 15 जनवरी की रात राजमार्ग चौराहे पर पुलिस की नाकेबंदी को देख एक ट्रक क्रमांक एम.पी.09एचएफ -9648 के चालक ने पुलिस स्टापर को टक्कर मारी और तेजी से बरमान की ओर भागने लगा। सुआतला पुलिस ने तत्काल बरमान चौकी को अलर्ट किया और मजबूत घेराबंदी कर ट्रक को रोक लिया। ट्रक रुकते ही चालक और उसका साथी भागने लगे लेकिन पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए शकील खान और अमन कुशवाहा निवासी जिला सीहोर को दबोच लिया।

ट्रक की छत पर बना था सीक्रेट बाक्स

जब पुलिस ने ट्रक की सघन तलाशी ली तो अधिकारी भी तस्करों की चाल देखकर हैरान रह गए। तस्करों ने ट्रक की छत के ऊपर चालाकी से एक विशेष गुप्त बाक्स (केबिन) बना रखा था] जिसमें 106 किलो गांजा छिपाया गया था। जिसकी कीमत 25 लाख रुपये के आसपास है। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वे गांजे को ओडिशा-छत्तीसगढ़ की ओर से भोपाल ले जा रहे थे। पुलिस ने ट्रक और मोबाइल सहित कुल 55 लाख से अधिक का मशरूका जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

Back to top button