Latest

बड़खेड़ा नीम में विकास कार्यों की आधारशिला, विधायक प्रणय पांडेय ने किया भूमिपूजन व लोकार्पण

कटनी(YASHBHARAT.COM)। बहोरीबंद विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़खेड़ा नीम में बुधवार को विकास कार्यों की सौगात दी गई। आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रणय पांडेय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जहां उन्होंने विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान राज्य स्तर से प्राप्त स्टाम्प शुल्क मद से 25 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण एवं 3 लाख रुपये की लागत से रंगमंच निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया गया। इसके साथ ही हनुमान जी मंदिर के समीप 2.50 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित रंगमंच का लोकार्पण भी किया गया।

गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध सरकार : विधायक

इस अवसर पर विधायक प्रणय पांडेय ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि गांवों का सर्वांगीण विकास सरकार की प्राथमिकता है और इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार गांवों की तस्वीर बदलने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। विधायक पांडेय ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए सभी को अपनी जिम्मेदारी और जवाबदेही निभानी होगी।

जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ताओं की रही मौजूदगी

कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सतीश नायक, मंडल अध्यक्ष मुकेश गर्ग, जनपद सदस्य प्रकाश गुप्ता, प्रवीण यादव, सरपंच अर्चना संदीप यादव, सुरेंद्र गुप्ता, घनश्याम सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर ग्रामीणों ने विकास कार्यों के लिए विधायक एवं सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।

Back to top button